विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 9 December 2014

नहर में पानी न आने से चौपट हो रही फसल
दर्जनों गांवों के लोग नहर के पानी से करते है सिंचाई

तेजी बाजार। स्थानीय बक् शा विकास खंड के दर्जनों गांव के किसान नहर में पानी न आने के कारण चिन्तित हैं। शारदा सहायक नहर खंड 36 की साफ सफाई भी हो चुकी है।
फिर भी इसके बावजूद उसमें पानी नहीं आ रहा है। पानी न आने के कारण गेहूं मटर, आदि की फसल सूखने के कगार पर पहुंच गया है। जिसके कारण दर्जनों गांव ऐसे है जो नहर से ही सिंचाई करते है। वे सिंचाई करने के लिये परेशान है। गांव गांव में चर्चा है कि नहर भी काफी दिनों में सफाई कार्य चल रहा था और उसकी सफाई भी किया जा चुका है तब भी नहर में पानी नहीं दिया जा रहा है। यह किसानों की बहुत बड़ी हानि पहुंचाया जा रहा है। जिसके कारण यह विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण हो रहा है। क्षेत्र के कतार ,चौखड़ा, बरचौली, दिलशादपुर, मर्गूपुर, भुतहां, चितौड़ी आदि दर्जनों गांव के किसानों की गेहूं की फसल पानी बगैर चौपट हो रही है।

No comments:

Post a Comment