विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 9 December 2014

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कसे पेंच

  • एसिड विक्रय के लिए लाइसेेंस लेना अनिवार्य

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता मे कल देर रात कलेक्टेट सभागार मे विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार जिले में एसिड/तेजाब के विक्रय के लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से लाइसेेंस लेना अनिवार्य है। बिना लाइसेंस के विक्रय करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। मुकदमों के निस्तारण लक्ष्य के अनुसार हर हालत में निपटाये अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। 10 बड़े बकायेदारों के विरूद्ध शीघ्र वसूली करे। कूर्की करने के बाद कब्जा भी लें। शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाये। सार्वजनिक चकमागों से अवैध कब्जा हटाये। परिवारिक लाभ, मत्स्य पालक पट्टा, आविवादित वरासत ,आम आदमी बीमा दुर्घटना, कर्मचारियों कें लम्बित प्रकरण आदि के ंपटलवार समीक्षा किया तथा अवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस अवसर पर ई -गवर्नेन्स के अन्तर्गत जन साधारण को उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं की मानीटरिंग हेतु शासन द्वारा सभी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को एक-एक लैपटाप जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा उपलब्ध कराया गया। नामित प्रतिनिधि अभिषेक श्रीवास्तव ने वितरण में सहयोग किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी गंगाराम गुप्त, उप जिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह, शाहगंज नागेन्द्र नाथ द्विवेदी , मछलीशहर विजय बहादुर सिंह, मडियाहंू रामकेश यादव, केराकत रामहर्ष मौर्य, बदलापुर शिव सिंह, तहसीलदार सदर कृष्णा नन्द तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment