विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 27 November 2014

जम्मू के अरनिया के कथार कोठे गांव में घुसे आतंकी, अब तक 3 ढेर, एक जवान शहीद

चुनावों पर आतंकी साया गहराया

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में अरनिया के कथार कोठे गांव में आतंकवादी घुस आए हैं. ये सभी गांव के बंकर में छिपे हुए हैं. सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में सेना का एक हवलदार शहीद हो गया. 3 आतंकवादियों को मार गिराने की भी खबर है जबकि एक आतंकवादी पकड़ा गया है. इस हमले में तीन गांव वालों के मारे जाने की खबर है. गुरुवार सुबह ही 4 से 5 आंतकवादी सीमा के 2 किलोमीटर अंदर कथार कोठे गांव में घुस आए और गांव के बंकर में छिप गए. बीएसएफ ने सीमा पर तैनात सभी जवानों को अलर्ट कर दिया है. सीमा सुरक्षा बल ने इसे फिदायीन हमला बताया है. इंटेलिजेंस ब्यूरो के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय सीमा से 2 किमी अंदर (भारत की तरफ) पिंडी गांव में चार से पांच आतंकी सुबह 8 बजे के करीब घुसे. इसके बाद सेना के साथ एनकाउंटर शुरू हुआ. गृहमंत्री राजनाथ सिंह लगातार अरनिया में चल रही मुठभेड़ पर जानकारी ले रहे हैं. गृहमंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सेना और बीएसएफ आतंकियों को ठोस जवाब दे रहे हैं. गौरतलब है कि आतंकी दो नागरिकों का अपहरण कर उनकी सफेद मारुति कार पर कब्जा करअरनिया में दाखिल हुए थे. घायल नागरिकों को बिस्नाह के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है



एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

No comments:

Post a Comment