विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 30 November 2014

जैमी हेरेल बनीं मिस अर्थ,

भारत की अलंकृता 16 में भी नहीं


Jamie Herrell is PH's official Miss Earth 2014 bet (Photo by Francis Malasig/European Pressphoto Agency)

नई दिल्ली। जैमी हेरेल फिलीपींस की जैमी हेरेल शनिवार को मिस अर्थ 2014 चुनी गईं. मिस अर्थ 2014 प्रतिस्पर्धा में अमेरिका की सुंदरी दूसरे स्थान पर रही और उन्हें मिस एयर के खिताब से नवाजा गया. तीसरे स्थान पर कब्जा जमाने वाली वेनेजुएला की सुंदरी को मिस वाटर और रूस की सुंदरी को मिस फायर का खिताब मिला है. हेरेल ने 85 प्रतिस्पर्धियों को पराजित कर यह खिताब हासिल किया. भारत की सुंदरी अलंकृता सहाय टॉप 16 में भी स्थान नहीं बना सकीं और वह प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. हालांकि 22 साल की अलंकृता कई उप-खिताब जीतने में सफल रहीं. अलंकृता ने इवनिंग गाउन प्रतियोगिता में पहला स्थान जीता. इस राउंड के लिए उन्होंने डिजायनर गौरव गुप्ता का तैयार किया गया गाउन पहना था।
 स्विमसूट राउंड में वह तीसरे स्थान पर रहीं. इसके अलावा उन्होंने डिजायनर जतिन वर्मा की पोशाक में मिस कैजुअल वियर और डिजायनर फाल्गुनी एंड शेन पीकॉक की गई डिजाइनर ड्रेस में मिस पेगुडप्युड का भी खिताब जीता. अलंकृता को बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम में तीसरा और मिस फोटोजेनिक में दूसरी जगह मिली। मिस अर्थ 2014 सौंदर्य प्रतिस्पर्धा का आयोजनडिलिमैन में यूनिवर्सिटी ऑफ फिलीपींस थियेटर में आयोजित किया गया. मिस अर्थ 2013 वेनेजुएला की एलीज हेनरिच ने जैमी हेरेल को मिस अर्थ का ताज पहनाया. मिस अर्थ 2014 प्रतियोगिता की टॉप 16 सूची में तहिति, रूस, कोरिया, कोलंबिया, स्कॉटलैंड, मंगोलिया, जांबिया, ब्राजील, स्लोवाकिया, वेनेजुएला, थाईलैंड, अमेरिका, मिस्र, फिलीपींस, मैक्सिको और स्पेन की सुंदरियां जगह बनाने में कामयाब हो पाई हैं।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

No comments:

Post a Comment