विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday 31 August 2018

मुंगराबादशाहपुर मे फर्जी पत्रकारो की बाढ़, फरियादियो को गुमराह कर ऐंठते है रकम

रिपोर्ट : बृजेश पांडेय ।

अधिकारियो पर गलत कार्यो को अंजाम देने का डालते है दबाव ।

मुंगराबादशाहपुर | मुंगराबादशाहपुर मे इन दिनो फर्जी पत्रकारो की बाढ़ आ गयी है | आलम यह है कि अपने को इलेक्ट्रानिक मीडिया का पत्रकार बता मुगरा थाने से लेकर अन्य सरकारी बिभागो मे पहुंच हाव भाव बना  फरियाद लेकर आने वाले फरियादियो को गुमराह कर हथेली पर सरसो उगा देने का दिवा स्वप्न दिखा रकम ऐंठ अपना उल्लू सीधा करते है | जिनके इन  कारनामो से वास्तविक पत्रकारो की छबि पर प्रतिकूल  प्रभाव पड़ रहा है | मिली जानकारी के अनुसार  पत्रकारो के इर्द गिर्द घूमने वाले ये तथाकथित पत्रकार एक दो खबरे छपवा कर अपने को पत्रकार बता अधिकारियो तक को गुमराह करने से बाज नही आते | सरकारी कार्यालयो मे बिन बुलाये मेहमान की तरह पहुंच एक कुर्सी पर बिराजमान हो आने वाले फरियादियो की शिकायतो की सुनवाई स्वयं करने लगते है तथा मौका मिलते ही फरियादी को अलग ले जाकर उसका काम कराने की एवज मे रकम ऐंठने लगते है | अपने वाहनो पर प्रेस लिखा कर चलने वाले ये तथाकथित पत्रकार वास्तविक पत्रकारो की छबि भी धूमिल करने से बाज नही आते | बताया तो यह भी जाता है कि ये कथाकथित पत्रकार वास्तविक पत्रकारो के प्रति मनगढ़न्त बाते अधिकारियो को बता उन्हे भी गुमराह करने का प्रयास करते हैं | क्षेत्रीय प्रबुद्धजनो व स्थानीय पत्रकारो  ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर त्वरित कार्यवाही किये जाने की मांग की है 

No comments:

Post a Comment