विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday 31 August 2018

पेड़- पौधे मानव जीवन के लिए संजीवनी- अरविन्द पटेल



जौनपुर- वृक्ष मानव जीवन के लिए संजीवनी है सदियों से ऋषियों - मुनियों ने मानव जीवन के साथ पशु- पक्षियों के जीवन के लिए पेड़ पौधों को लगाकर उनकी पुजा-अर्चना शुरू की ।उक्त बातें सिरकोनी विकास क्षेत्र के सादात मसौड़ा कजगांव गांव में ग्राम स्वराज मंच के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर ग्राम स्वराज मंच के जिला संयोजक अरविन्द कुमार पटेल ने कही उन्होंनें कहा की सनातन धर्म में पीपल,नीम आदि पेड़ों की पुजा इस लिए कि जाती है कि यह पेड़ मानव जीवन के साथ पशु- पक्षियों के जीवन को प्रतिदिन आक्सीजन के रूप में संजीवनी प्रदान करते है क्यों कि पीपल के पेड़ से सबसे अधिक मात्रा में मानव जीवन का श्रोत आक्सीजन प्राप्त होता है इस लिए प्रत्येक मानव की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि स्वंय जीवन रक्षा हेतु अधिक से अधिक से अधिक पेड़ लगायें और स्वस्थ व निरोग रहे उन्होने कहा की सार्वजनिक स्थल पर पीपल का पेड़ अवश्य लगायें।इस अवसर पर गांव में नीम और आम के वृक्ष लगायें गये मनुष्य को अपने से ज्यादा वृक्ष की रक्षा करनी चाहिये इस कार्यक्रम में वृजेन्द्र कुमार पटेल,विपिन कुमार पटेल ,तारकेश्वर, राहूल मौर्या,राहूल यादव,शाहआलम अन्सारी,नरेन्द्र विश्वकर्मा सहित दर्जनों लोगों ने वृक्षारोपण किया ।

No comments:

Post a Comment