विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 8 December 2014

सद्भावना विचार गोष्ठी व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

जौनपुर। मैसवा फोरम के अभियान महिला हिंसा के विरूद्ध जेण्डर न्याय हेतु पुरूषों की पटल के अन्तर्गत पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सद्भावना विचार गोष्ठी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां प्रो. बीडी शर्मा ने कहा कि सभी लोगों को आपस में मिल-जुलकर रहना चाहिये तथा कभी भी बैर नहीं रखना चाहिये। गंगा-जमुनी की जहजीब वाला जौनपुर हमारा ऐतिहासिक जनपद है जहां आज तक कभी भी दंगे नहीं हुये हैं, क्योंकि यहां के लोग कभी भी नफरत की जिंदगी नहीं जीते हैं।
  इसी क्रम में पूविवि के प्राध्यापक डा. इन्द्रेश सिंह ने कहा कि हम आपस में मिल-जुलकर ही विकास की तरक्की देख सकते हें। सामाजिक कार्यकर्ता व पूविवि के प्राध्यापक डा. अमित वत्स ने कहा कि छात्र जीवन से लेकर उच्च पदों पर सभी धर्म के लोग कार्यरत हैं। कभी भी भेदभाव नहीं रखना ही शिक्षा की असली पहचान है। अन्त में कार्यक्रम संयोजक रमेश यादव ने कहा कि मैसवा फोरम द्वारा एड्स, विकलांगता दिवस के अलावा आज सद्भावना विचार गोष्ठी के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में अव्वल आयीं छात्र व छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन छात्र अमित सिंह ने किया।
   इस अवसर पर विवि के तमाम शिक्षक, छात्र व छात्राएं, तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment