विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 8 December 2014

जिलाधिकारी ने ली अधिकारियों संग बैठक

अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरूद्घ कार्यवाही का निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता मे सोमवार कलेक्टेट सभागार मे कर करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, माह नवम्बर 2014 तक स्टाम्प तथा पंजीकरण 115 प्रतिशत, व्यापार कर 97 प्रतिशत, आबकारी 91 प्रतिशत, परिवहन 92 प्रतिशत, बिद्युत 79 प्रतिशत, मनोरंजनकर 94 प्रतिशत, वन विभाग 100 प्रतिशत, अलौह खनन तथा धातु कर्म 196 प्रतिशत, सड़क तथा पुल 187 प्रतिशत, तथा उद्योग 200 प्रतिशत राजस्व वसूली प्राप्त किया गया । समीक्षा बैठक में अधिशासी अभियन्ता विद्युत बी0के0 सिंह को निर्देर्शित किया है कि राजस्व वसूली मे तेजी लायें। ए0आई0जी स्टैम्प सरिता राय को बैनामों की जॉच कराने तथा अधिक स्टैम्प चोरी के प्रकरण का भी जॉच कराने का निर्देश दिया। ए0डी0एम0 गंगराम गुप्त को भटठा मालिकों से रायलटी जमा कराने का निर्देशं दिया साथ ही सभी थानाध्यक्ष एवं तहसीलदार टीम बनाकर जॉच करें। जिला आबकारी अधिकारी डी0एन0 दूबे को अवैध शराब बनाने/बेचने वालों के विरूद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया। तथा पुलिस के सहयोग से भी अभियान चलाकर कार्यवाही करे। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सूरजराम पाल को निर्देशित किया कि एक माह तक पुलिस ,प्रशासन एवं नगरपालिका के साथ सड़क ,चौराहों पर अवैध रूप वाहन खड़ा कर सवारी बैठाने वालों के विरूद्ध अभियान चलाये तथा इ0ओ0 नगरपालिका संजय शुक्ला के साथ मिलकर शहर के प्रमुख स्थानों पर बोर्ड लगवाए। डी एफ0 ओ0 ए0 के0 सिंह को अवैध आरा मशीनों के विरूद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया। मण्डी सचिव शाहगंज एवं मुं0 बादशाहपुर से स्पस्टीकरण मागा। सभी निकाय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपजिलाधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी के सहयोग से अतिक्रमण हटवाने एवं सौदर्यीकरण के लिए भी प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्देश दिया।  जिला अभिहित अधिकारी बी0पी0 सिंह को नकली खाद्य सामग्रियां बेचने वालों के विरूद्ध अभियान चलाने तथा कैम्प लगाकर लाइसेंस बनवाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ब्यापारकर अधिकारी मोनू त्रिपाठी को धान खरीद में ब्यापारकर चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया तथा कर चोरी करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया। पी0सी0एफ0 प्रबन्धक को गत वर्ष धान क्रय कर चावल न देने वाले 11 राइस मिल मालिको के विरूध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया तथा प्रतिलिप प्रमुख सचिव लखनऊ को प्रेषित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी सुहास एलवाई एवं पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया है कि नगर क्षेत्र में वनवे ट्राफिक लागू करने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। इस अवसर पर डिप्टी आर0एमो0 आर0बी0 प्रसाद, ए0आर0 कापरेट्रिव आर0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment