विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday 14 November 2014

महिला अस्पताल कर्मी की पिटाई , कामकाज ठप

जौनपुर। जिला महिला अस्पताल में शुक्रवार को करीब दस बजे एड्स परामर्शदाता द्वारा वार्ड आया को पीट दिये जाने के मामले में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने अस्पताल में हंगामा करने के साथ कामकाज ठप कर धरने पर बैठ गये।

वार्ड आया कुसुमलता मौर्या ओटी में काम कर रही थी कि उसी समय अस्पताल में कार्यरत एड्स काउन्सलर दाता सीमा सिंह पहुंची और ओटी में ही कुसुमलता का बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और लात मुक्के से उसकी पिर्टाी कर दी। यह नजारा देख ओटी सहित अन्य कर्मचारी व डाक्टर बहुत से लोग पहुंचकर बीच बचाव किया तब सीमा सिंह ने वार्ड आया को छोड़ दिया। कुछ ही देर में यह बात पूरे अस्पताल में फैल गयी। उसी समय पुरुष अस्पताल के कर्मचारी महिला अस्पताल जाकर एकत्रित हो गये। कर्मचारियों ने आपस में बात विचार कर निर्णय लिया और वहीं धरने पर बैठ गये। वार्ड आया अस्पताल की दायी, सफाई कर्मी सभी ने अपना कामकाज ठप कर दिया जिससे अस्पताल में मरीजों की सेवायें पूी तरह बाधित हो गयी। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नारेबाजी करने के साथ आरोप लगा रहे थे कि सीमा सिंह इस अस्पताल में संविदा की नौकरी कर रही हैं और उनके पति भी सीएमओ कार्यालय में नियुक्त होने के कारण यह सभी से उलझा करती हैं। कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा अधीक्षका लिली श्रीवास्तव ने समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि सीमा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी लेकिन कर्मचारियों ने उनकी एक न सुनी। कर्मचारी डीएम और सीएमओ को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। दूसरी तरफ मुख्य चिकित्सा अधीक्षका ने बताया कि पूरे मामले में जांच टीम गठित की गयी है जो जांच कर आख्या देगी उसी के आधार पर कार्रवाई दोषी के खिलाफ की जाएगी। इस मामले में कर्मचारियों ने जिस सीमा सिंह पर आरोप लगा रहे थे उनका आरोप है कि वार्ड आया उनके परिचित मरीज से पैसा मांग रही थी।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

No comments:

Post a Comment