विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday 14 November 2014

पेंशनर्स गोष्ठïी 17 को

जौनपुर। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामींण ओ0पी0पाण्डेय ने बताया कि 17 नवमबर दिन सोमवार को पुलिस लाइन्स के मनोरंजन कक्ष में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस पेंशनर्स की गोष्ठी दिन में 12 बजे होगी जिसमें पुलिस पेंशनर्स को समय-समय पर प्रदत्त सुविधाओं एवं समस्याओं के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया जायेगी।
 बाइक खम्भे से टकराई एक की मौत परिजन लगा रहे हत्या का आरोप
जौनपुर। स्थानीय सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खमउरा गांव के पास गुरूवार को सड़क किनारे खम्भे से टकराकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मेहरावां गांव निवासी गुल्लू पुत्र रूपम अपने दोस्त अजय उर्फ छोटू को बाइक से लेकर  अपनी बहन सरायख्वाजा के करंजाकला गया था वे दोनों वहां से लौट रहे थे कि खमउरा गांव के पास पहुंचते हि तेज बाइक रफ्तार होने के नाते सड़क किनारे खम्भे में जाकर टकरा गयी और गुल्लू को गंभीर चोटे आयी है। जबकि मृतक  के परिजनों का कहना है कि रात में खाने के बाद अजय घर में सो रहा था और गुल्लू उसे बुलाकर बहन के घर जाने के बहाने उसे ले जाकर मौत के घाट पर उतार दिया है।   जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना की   तरफ से गश्त कर लौट रहे पूर्वांचल चौकी प्रभारी बालेन्द्र यादव अपने हमराहियों के साथ लौट रहे थे कि दोनों सड़क किनारे पड़े थे। दोनों को सदर अस्पताल भर्ती कराये।

No comments:

Post a Comment