विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 9 November 2014

योग प्रशिक्षण शिविर संपन्न



जौनपुर। उम्र के साथ हार्मोनल परिवर्तन के कारण छात्रों में बढ़ रही हिंसक गतिविधियां तनाव व नशा जैसी समस्याओं का समाधान अपनी प्राचीन विद्या योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक जीवन शैली को अपनाकर आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है।

उक्त बातेंं राहुल कोचिंग संस्थान में छात्रों के लिये आयोजित विशेष योग प्रशिक्षण शिविर में संस्थान के निदेशक मोहन सिंह ने कही।

योग का क्रियात्मक अभ्यास छात्रों को योगिंग जागिंग और सूर्य नमस्कार कराकर  किया गया।
प्रशिक्षक अचल यादव ने बताया कि  विश्व के शीर्षस्थ चिकित्सकों ने पूरी प्रमाणिकता के साथ सिद्घ किया कि इन आसनों को करने से रक्त की शुद्घता के साथ साथ इसका संचरण सुचारू रूप से होने लगता है। प्रशिक्षण के दौरान लगभग 500 छात्रों ने आजीवन शाकाहारी और नशा से मुक्त रहने के लिए संकल्पित हुए। डा. आरपी सिंह, दिनेश, सिद्घार्थ सिंह, शशिभूषण, रवि प्रकाश,  राकेश,  जनार्दन, अनन्त यादव आदि ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए योग प्रशिक्षक के प्रति आभार व्यक्त किया।

जौनपुर समाचार 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

No comments:

Post a Comment