विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 9 November 2014

कूटरचित चेक से निकाले गये 

16 लाख 70 हजार 582 रूपए

ग्राहक की सूचना पर बैंक में मचा हंगामा, मामला दर्ज

जौनपुर। बाराबंकी जनपद के ग्रामीण अभियंत्रण अभिकरण के खाते से कूटरचित चेक लगाकर किसी जालसाज ने 16 लाख 70 हजार 582 रूपये निकाल लिये। खाताधारक की सूचना पर हंगामा मच गया। जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक के कसेरी बाजार शाखा मेंं आईबीडीआई बैंक के खाताधारक अखिलेश द्वारा एक चेक क्लीयरिंग के लिये प्रस्तुत किया गया। जो ग्रामीण अभियंत्रण अभिकरण द्वारा जारी किया गया था। गत 30 अक्टूबर को क्लीयरिंग द्वारा आए इस चेक को जब पंजाब नेशनल बैंकके कसेरी शाखा ने भुगतान कर दिया तो खाताधारक ने इस पर ऐतराज जताया। प्रारम्भिक जांच में जब यह मामाला फर्जी लगा तो शाखा प्रबंधक हरिशंकर दत्त द्वारा कोतवाली मेंं शिकायत दर्ज करायी गयी। शाखा प्रबंधक की इस शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या 2508/14 पर मामाला दर्ज कर लिया। पुलिस ने यह मामला आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 व 471 के अन्र्तगत दर्ज किया है और जांच में जुट गयी है। सरकारी धन के अनुचित आहरण का यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही बैंक और अधिकारियों से लिए सिर  दर्द भी।

जौनपुर समाचार 

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

No comments:

Post a Comment