विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 9 November 2014

सरेआम आराम से बैठकर

जुगाली करना फितरत है इनकी 

जौनपुर। नगर में रोज लगने वाले जाम से लोग आजिज आ चुके है। इसके अलावा शहर में आवारा और छुट्ïटा जानवरों के चलते  राहगीरों की कम फजीलत नहीं होती। नगर  के एक छोर से  लेकर दूसरे छोर तक विभिन्न  भागों में बेखौफ स्वच्छन्द विचरण करने वाले इन आवारा किस्म के  पशुओं से सामान्य  आवागमन व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और सड़क पर लोगों का सुरक्षित आवागमन दुश्वार हो गया है।  यूं तो छुट्ïटा जानवर पूरे शहर में है मगर सुतहटी सब्जी मंडी कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा तथा ओलन्दगंज जैसे घनी आबादी वाले मुहल्लों और  बाजारों में ये कुछ ज्यादा ही तादाद में दिखलायी पड़ते है।  इनका विचरण शहर के ऐसे बाजारों में ज्यादा होता है जहां शाक भाजी तथा फलों की दुकानें अधिक होती है और जहां से इनके कुछ न कुछ खाने पीने का दिन भर जुगाड़ लगता रहता है। इनके विचरण का हाल यह है कि कभी चार पांच की संख्या में कोतवाली चौराहे के मध्य आराम की मुद्रा में बैठकर  यातायात की व्यवस्था से बेखबर जुगाली करते है, कभी इत्मीनान से खड़े खड़े चौरास्ते का मूक भाव से मुआयना करते हैं तथा कभी सींग से सींग मिलाकर परस्पर क्रीड़ा करते है।  कभी कभी तो ऐसा भी होता है कि सुतहटी सब्जी मंडी या फल वाली गली में विक्रेता का ध्यान तनिक हटने पर  वे फल या शाक भाजी के ढेले पर  झटपट मुंहमार देने से बाज नहीं आते। नजर पडऩे पर  विक्रेता बांस की सुटकुन्नी लेकर पीठ पर सटासट प्रहार करते हुए कुछ दूर तक पीछा कर लेता है। कुछ अध खाया फल पशु की मुंह में रहता है तथा कुछ सड़क पर  यत्र तत्र गिरकर बिखर  जाता है। सुटकुन्नी की मार के खौफ से पशु के बेतहाशा भागने से बाजार में अव्यवस्था सी फैल जाती है। भाग रहे पशु से सुरक्षा के लिए कोई राहगीर इधर भागता है तो कोई उधर और कोई हड़बड़ी में वाहन के पहिये के नीचे आने तथा बाइक से  टकराने से बाल बाल बचता है। शहर स्थित फलवाली गली जैसे घनी स्थानों में एक तो अतिक्रमण ऊपर से छुट्ïटा जानवरों के चलते आवागमन और भी कष्टïकारी हो जाया करता है। शहर में  अनेक ऐसे पशु पालक है जो चारा भूसा महंगा होने की वजह से पालतू गायो को रोजाना सुबह खूंटे से खोल दिया करते है। इन पशुओं को स्वामी के घर की  खूब पहचान होती है और दिनभर बाजार  में चरने तथा विचरण करने के उपरांत गायें शाम होते ही खुद घर लौट आती है।


जौनपुर समाचार 

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

No comments:

Post a Comment