विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 9 November 2014

 गैस सिलेंडर का पाइप लीक,

एक ही परिवार के छ: झुलसे


जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला उर्दू बाजार  में शनिवार की रात लगभग साढ़े सात बजे खाना बनाते समय गैस सिलेंडर की पाइप लीक कर जाने से एक ही परिवार के छ: लोग गंभीर रूप से झुलस गये। विवरण के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी सुखमंगल के घर में महिलाएं गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी कि उसी समय धीरे धीरे पहले धुंआ निकला तो खाना बना रही महिलाएं शोरगुल करने लगी और परिवारों में अफरा तफरी मच गयी। गैस सिलेंडर  का पाइप अचानक लीक कर गया था जिससे धुंआ निकले लगा। पाइप लीक होते ही लोगों में अफरा तफरी मच गयी और परिवारों में भगदड़ मच गयी। गैस लीक करने से एक ही परिवार के दुर्गावती 25, रामचेत 40, निलेश 21, पवित्रता 55, अंशिका 3, अदिति 5 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गये। स्थानीय मोहल्ले के लोगों की अच्छी खासी भीड़ लग गयी। मोहल्ले के लोगों की मदद से झुलसे हुए लोगोंं को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है।


जौनपुर समाचार 

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

No comments:

Post a Comment