विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 17 October 2015

बैंक में नहीं होता कोई लंचटाइम फिर भी करना पड़ता है इन्तेजार

जौनपुर। कोई भी बैंक कर्मचारी आपको लंच टाइम का बताकर काम नहीं रोक सकता है। लंच टाइम के दौरान बैंक पूरी तरह से बंद भी नहीं हो सकता है। ये जानकारी सूचना अधिकार कानून के तहत प्राप्त की गई है। सूरतगढ़ के कमल पारीक द्वारा आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना के जवाब से पता चला है कि बैंक में लंच
करने का कोई समय निर्धारण नहीं है। फिर भी शहर के तमाम बैंक दोपहर में आधे घंटे का लंच ब्रेक लेते है। जिसमे बैंककर्मी बैंक का कोई काम नहीं करते है। आरटीआई से मिले जवाब में साफ बताया गया है कि प्रत्येक रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को छोड़ हर माह सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बैंक में लेनदेन के काम का समय निर्धारित किया गया है। बैंक कर्मियों के लिए अलग से समय निर्धारत नहीं है लंच करने के लिए बैंक स्टॉफ बारी-बारी से भोजन कर सकते है। जिससे ग्राहकों को असुविधा नहीं होगी। बैंक के इस नियम के बावजूद भी बैंक कर्मचारी ग्रहकों को लंच टाइम का बहाना बता कर काम करने से मना कर देते है जिससे ग्राहकों को इंतजार करना पड़ता है। 

No comments:

Post a Comment