विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday 16 October 2015

स्पीड ब्रेक न होने से प्रतिदिन संकट से जूझ रहे नैनिहाल

जौनपुर। शायद प्रशासन ने यह मंशा बना ली हैं कि दुर्घटना घटित होने के पश्चात् ही सुधार की दशा और दिशा तय करेंगे। इसका जीता जागता प्रमाण शहर के आजमगढ़ हाइवे पर स्थित पुराना व अत्यन्त प्रतिष्ठित विघालय ;सेन्ट
पैट्रिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूलद्ध हैंए जहाँ प्रतिदिन हजार की संया में नैनिहाल और छात्र.छात्रायें प्रतिदिन पठन.पाठन हेतु जाते हैंए परन्तु हाइवे होने के कारण लगातार गाडिय़ाँ और ट्रक पूरे वेग से सड़क से गुजरते हैंए जिसके कारण अ सर ऐसी परिस्थिति बन जाती हैं कि छात्र व अभिभावक सड़क के मध्य तक पहुँचने के बाद दोनो तरफ से गाडिय़ों से घिर जाता हैं और दुर्घटना का संशय हमेशा बना रहता हैं। उक्त स्थिति से निपटने हेतु स्कूल प्रशासन से भी कोई व्यवस्था नही की गयी हैं। भवन के निर्माण पर तो स्कूल प्रशासन का पूरा ध्यान हैंए परन्तु स्कूल के दोनो ओर गति नियन्त्रक ;स्पीड ब्रेकरद्ध बनवाने पर न तो स्कूल प्रशासन ध्यान दे रहा हैं और न ही जिला प्रशासन।

No comments:

Post a Comment