विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 14 October 2015

शारदेय नवरात्र में लगी झांकी

जौनपुर। स्थानीय उप सेवा केन्द्र रूहट्टा में विगत शारदीय नवरात्र के अवसर पर जग जननी मां दुर्गा के विविध स्वरूपों का सजीव वर्णन करने के लिए नव दुर्गा चैतन्य झांकी लगाये जाने हेतु सर्व समति से विचार किया गया। यह निर्णय लिया गया कि उत कार्यक्रम 17 अटूबर से 20 अटूबर सांय 6 बजे से रात 10 बक्रम 17 अटूबर सांय 6 बजे से रात 10 बजे तक चित्रगुप्त धर्मशाला रूहट्टा में आयोजित किया जायेगा। जिसमें आश्रम की कन्याए मां दुर्गा के विविध स्वरूपों में प्रत्यक्ष दिखाई देंगी। स्थान की संयोजिका बी०के०डॅा०मन्जू बहन नेजनसामान्य को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा विविध मूर्तिकारां द्वारा सृजित विविध पुण्य आत्माओं का उाम श्रृगार करके वंदना अर्चना के माध्यम से भगवत कृपा प्राप्ति का कठिन यत्न करता है। परंतु चैतन्य झांकी द्वारा हमारी चेतना कि चैतन्यता के उाम श्रृगांर से कही न कही अछूता रह जाता है। समग्र जनसमुदाय से आहवान है। उत अवसर का लाभ अवश्य उठाये।

No comments:

Post a Comment