विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 14 October 2015

मांगों को लेकर टी०ई०टी संघर्ष मोर्चा ने किया घेराव

जौनपुर। टीईटी० संघर्ष मोर्चा के आवाहन पर बुधवार को प्रशिक्षु शिक्षको द्वारा मानदेय तथा मौलिक नियुति की मांग को लेकर डायट परिसर स्थिर जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगो से संबंधित ञ्जरूाापन जिला बेसिक अधिकारी को सौपा।

टी ०ई ०टी० के मोर्चा प्रभारी संतोष प्रजापति के नेतृत्व में विभिन्न लाको से आए हुए प्रशिक्षुओ ने आरोप लगाया कि 72825 प्रशिक्षु शिक्षको की मौलिक नियुति छ: माह के प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक पूरा कराने के बाद सहायक अध्यापक पद पर होनी थी। तथा प्रशिक्षण के दौरान 7300 रूपये मानदेय दिया जाना था लेकिन अभी तक न तो मौलिक नियुति के दिशा में कोई आश्वासन मिला और न ही अध्यतन मानदेय प्राप्त हो सका।परीक्षा परिणाम के एक माह के भीतर मौलिक नियुति की शर्त इस भर्ती के मूल विञ्जरूाापन में स्पष्ट रूप से अंकित है किन्तु राज्य सरकार प्रशिक्षुओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। अगर उनकी मांगो को स्वीकार नही किया गया तो जनपद के सभी प्रशिक्षु शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद के सामने अनवरत अनशन करे ́गे। ञ्जरूाापन सौपने वालो में लाल जी बिंद, मनोजा गौतम, फातिमा  सन, संध्या सिंह, सुनील कुमार सोनी, विवेक शुल, प्रदीप तिवारी सहित समस्त लाक के प्रशिक्षु उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment