विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 21 October 2015

ताजिये के रास्ते विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने

जौनपुर। खेतासराय थानाक्षेत्र में स्थित कस्बे के पुरानी बाजार मोहल्ले में ताजिया ले जाने के रास्ते के विवाद को लेकर अलग अलग समुदाय के लोगों में बुधवार के दिन तनाव व्याप्त हो गया है।
बताया जाता है कि जिस रास्ते से ताजिया जाना है उस रास्ते के आधे हिस्से पर पंडाल बना दिया गया है और आधे रास्ते में बैरियर लगा दिया गया है। बैरियर के उपर कु छ धार्मिक झंड़े लगाये गये है। रास्ते को खाली कराकर झंड़े हटवाये जाने के मामले में तना तनी का माहौल बना हुआ है। इस बात की भनक लगते ही जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए है। और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी हल निकालने के प्रयास में जुटे है।
गुरूवार को  राजमहल की विजय दशमी
जौनपुर। विजय दशमी का पर्व २२ अक्टूबर को राजा जौनपुर की हवेली में परम्परा ढंग से मनाया जायेगा जिसे राजा अवनीन्द्र दत्त हवेली दरबार में तीन बजे शस्त्र पूजन,साढ़े ४ बजे शाही सवारी और बाद में मेला स्थल पर पहुंचेंगे। इसके बाद छ: बजे शायन हमजा चिश्ती मजार पर चादरपोशी और पौने सात बजे पोखरे पर शमी पूजन होगा उक्त सूचना हवेली प्रतिनिधि डा० अशोक कुमार मिश्र ने दिया।

No comments:

Post a Comment