विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 20 October 2015

इलेक्ट्रॉनिक कांटे में सेटिंग का खेल

  • शून्य के बदले आठ से दस ग्राम पर किए गए सेट
  • फुटकर ही नही ब्रांडेड समानो में भी है घट तौली


    • शून्य पर होना चाहिए कांटा

इले ट्रॉनिक कांटा शून्य पर होना चाहिए। साथ ही नंबर तेजी से कम या ज्यादा नहीं होने चाहिए, अगर ऐसा होता है तो मशीन में गड़बड़ी हो सकती है।

    • कार्रवाई के नाम पर रस्म अदायगी

हर माह बांट माप विज्ञान कार्यालय में 25 से 30 शिकायतें पहुंचती हैं। जिसमें 8 से 10 शिकायतों की जांच की जाती है। बाकी की शिकायतों को बिना जांच के ही निपटा दिया जाता है। इससे दुकानदारों की गड़बड़ी का पता
नहीं चलता है। 

जौनपुर। सावधान, अगर आप परचून या किसी फुटकर की दुकान से कोई सामान खरीद रहे हैं तो एक बार इले ट्रॉनिक कांटे को अच्छी तरीके से चेक कर लें। इसके लिए कांटे पर कुछ सामान तौल कर देख सकते हैं। इसके बाद ही बाकी का सामान का वजन कराएं, योंकि बड़ी संया में दुकानदारों ने इले ट्रॉनिक कांटे में सेटिंग कर रखी है। यह सेटिंग आठ से दस ग्राम तक है। इससे दुकानदार घटतौली कर रहे हैं। घटतौली को रोकने के लिए इले ट्रॉनिक कांटा से सामान तौलने पर जोर दिया गया था, योंकि इसमें गड़बड़ी की आशंका कम रहती है। पुराने बांट घिस जाते हैं या फिर पत्थर के बांट का वजन सही नहीं होता है, लेकिन अभी तक यह माना जा रहा था कि गड़बड़ी नहीं हो सकती है।

No comments:

Post a Comment