विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 28 October 2015

मतदान कराने के लिए कार्मिक रवाना

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलामजिस्टे्रट भानुचन्द्र गोस्वामी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए चतुर्थ चरण 29 अक्टूबर 2015 को प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक विकास खण्ड सुइंथाकलाए सोधीए खुटहन, करंजाकला तथा बक्शा में क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का मतदान के लिए 5372 मतदानकार्मिक की रवानगी हुई।
       मतदान को सम्पन्न कराने के लिए 10 जोनल मजिस्टे्रट, 62 सेक्टर मजिस्टे्रट तैनात है। सम्वेदनशील 186 मतदान केन्द्रए 468 बूथए अति सम्बेदनशील 164 मतदान केन्द्र, 479 बूथ है। अति सम्बेदनशील प्लस 38 मतदान केन्द, 129 बूथ, सामान्य 118 केन्द्र 267 बूथ, कुल 506 मतदान केन्द्र तथा 1343 मतदेय स्थल है।

No comments:

Post a Comment