विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 27 October 2015

बाईक चोरी का पर्दाफाश, तीन गिरफ्त में

खुटहन पुलिस व क्राईम ब्रांच को मिली सफलता

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र में बाईक चोरी की घटना बढऩे व बलुवाडीह निवासी महेन्द्र यादव पुत्र रामदुलार यादव ने 13 अक्टूबर को लिखित तहरीर तथा 16 अक्टूबर को राजनरायण सिह पुत्र रामबहाल सिंह ने थाने पर मोटर सायकिल गायब होने की सूचना दर्ज कराई तथा थाना पर पंजीकृत क्रमश: मु00सं0 565/15 धारा 392 भा00वि0 व 575/15 धारा 392 बनाम 05 व्यक्ति अज्ञात के विरुद्व पंजीकृत कराया। इस मामले को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुये थानाध्यक्ष खुटहन व क्राईम ब्रांच के प्रभारी शिवशंकर सिंह की टीम गठित कर पर्दाफाश करने के लिए लगाया। टीम ने संर्विलासं की आधुनिक तकनीकों का प्रयोग करके घटना का प्रयास किया जा रहा है। कि 26 अक्टूबर को शायंकाल मुखबिर के जरिये पता चला कि उक्त घटना में शामिल दोनों बदमाश वर्तमान समय लक्ष्मीशंकर तिराहे नोनियापट्टी के पास घटना में लूटी गई मोटर सायकिल लेकर खड़े है और नये घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मय हमराही व क्राईम ब्रांच के प्रभारी नोनियापट्टी के पास पहुंचकर घेरा बन्दीकर दिया। पुलिस से घिरता देख अपराधी भागने लगे।
    हमराहियों ने दौड़़ाकर तीन अभियुक्तों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उन्होने अपना नाम सत्यम सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना सरपतहांअतुल सिंह पुत्र अरूण सिंह निवासी ग्राम कैथी थाना बलुवा जनपद चन्दौलीअतुल सिंह उर्फ रजनीश पुत्र शीतला प्रसाद सिंह निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना सरपतहां बतायासाथ ही उपरोक्त दोनो घटना में लूटी गयी 2 मोटर साईकिल व 1 अदद मोबाईल भी अभियुक्तो के पास से बरामद किया गया। तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व विधिक कार्यवायी की जा रही है।

No comments:

Post a Comment