विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 5 March 2015

निर्भया गैंगरेप कांड पर बनी डाक्यूमेंट्री का डीडीएस ने किया विरोध

जौनपुर। नगर के विकास भवन के पास डीडीएस वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले गुरूवार को निर्भया गैंगरेप कांड पर डाक्यूमेंट्री बनाने वाले लेसली एडवीन और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुषील कुमार सिंदे का प्रतीक पुतला फूंककर छात्राओं ने विरोध किया। इस मौके पर संचालिका आरती सिंह ने कहा कि देष के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने कहा है कि देष की महिलाओं की सुरक्षा एवं उनकी गरिमा पर आंच नहीं आने दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने देष की महिलाओं से यह वादा किया है वह प्रधानमंत्री नहीं बल्कि उनके भाई है और उनकी रक्षा में कोई कमी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गुरूवार को 3:30 बजे उक्त डाक्यूमेंट्री टीवी चैनलों पर यदि प्रसारित होगी तो देष के प्रति यह सबसे बड़ी दुखद घटना होगी। इसके प्रसारण के लिए देष के केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व में ही रोक लगायी है लेकिन उक्त निर्माता यह डाक्यूमेंट्री रिलीज करने पर तुला हुआ है।
इसके पूर्व डीडीएस वेलफेयर सोसायटी से एक जुलूस की शक्ल में छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली और डाक्यूमेंट्री के विरोध में नारे भी लगाये। इस मौके पर गुरूपाल सिंह, विजेंद्र यादव, सोनी, रीतू, फरीन, निषा, विष्वप्रताप, शालिनी साहू, उज्जवल सहित कई लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment