विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 7 December 2014

हर जमाने में यह यज़ीब बयत मानते है...

जौनपुर। अंजुमन हुसैनिया बलुआघाट की कदीम ऐतिहासिक तरही ऑल इंण्डिया शब्बेदारी रविवार की सुबह मकबूल मंजिल में सम्पन्न हुयी। इस शब्बेदारी में देश की आधा दर्जन मातमी अंजुमनों के अलावा शहर की प्रमुख अंजुमनों ने पूरी रात कर्बला के सबसे कमसिन शहीद छ: माह के अली असगर की याद में अपने दर्द भरे कलाम पेश कर नजऱाने अकीदत पेश किया। अलविदाई मजलिस के बाद गहवारे अली असगर व अलम ताबूत को निकाला गया जिसकी जियारत के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
 इससे पूर्व शनिवार की रात तिलावते कलाम-ए-पाक के शब्बेदारी का आगाज़ हुआ। मशहूर शायर आसिफ बिजनौरी, शोला जौनपुरी, शोहरत जौनपुरी सहित अन्य लोगों ने अपने कलाम पेश किये। सोजखानी बुलन्द शहर से आये जामीन शिकारपुरी व मोहम्मद निशात जौनपुरी ने पढ़ा। मजलिस को खेताब करते हए हरिद्वार मंगलोर से आये मौलाना सैयद मेराज मेंहदी ने बताया कि हजरत इमाम हुसैन के सबसे छोटे बेटे जनाबे अली असगर जिनकी उम्र मात्र 6 माह की थी यजिदी फौजो ने उस वक्त कर्बला के मैदान में भारी-भरकम तीर चलाकर इमाम के हाथों में शहीद कर दिया जब वे यजिदी फौजो से इस बच्चे के लिए 2 कतरा पानी पिलाने के लिए मंाग रहे थे जो 3 रोज का भूखा-प्यासा था। इस दर्दनाक वाकिये को सुनकर लोग दहाड़े मार-मार कर रोने लगे। इसके बाद शिकारपुर बुलन्दशहर से आयी अंजुमन ने अपने दर्द भरे नौहे पेश कर पूरा माहौल गमकीन कर दिया। साथ ही अंजुमन पंजतनी सुल्तानपुर, हुसैनिया जलालपुर अम्बेडकर नगर, सादात बारा, जानसट मुजफ्फरनगर, अजुंमन जाफरिया इलाहाबाद व अंजुमन असगरिया मुजफ्फरनगर के मशहूर नौहेखॉं काशिफ ककरौली ने  अपने दर्द भरे नौहे पढ़ कर कर्बला के इस कमसिन शहीद को नजराने अकीदत पेश किया। अलविदाई मजलिस शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना महफुजूल हसन खां ने पढ़ा इसके बाद शबीहे ताबूत अलम व झूला अली असगर निकाला गया।
शब्बेदारी का संचालन जाहिद बलरामपुरी ने किया। इस मौके पर अंजुमन के अध्यक्ष डा0 जौहर अली खान, कैसर नकवी, अली बाकर, शहंशाह हुसैन, माजिद हसन, साजिद हसन, मीजम हसन, शाहिद मेंहदी पूर्व सभासद, डा0 इन्तेजार मेंहदी, कैफी रिजवी, नवाज हसन, एनुल हसन, सै0 शहादुल हसन, कुमेल मेहदी सहित हजारों की संख्या में अजादार मौजूद रहे। अंजुमन के महासचिव जहीर हसन ने लोगों का आभार प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment