विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 27 November 2014

अवैध शराब प्रयोग के लिए जिलाधिकारी

ने किया जनपदवासियों को सचेत

जौनपुर। जिला मजिस्टे्रट सुहास एलवाई ने जनपदवासियों को सचेत किया है कि अवैध स्थानो/अड्डों से खरीदी गयी शराब में मिथाइल अलकोहल भी मिला हो सकता र्है जो घातक जहर है। इसकी बहुत थोड़ी मात्रा पीने से आदमी अन्धा हो सकता है और उसकी जान भी जा सकती है। सस्ते के चक्कर में जान न गवायें, जहरीली शराब पीने से बचें। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 में वैद्य शराब पाउच नही बिकती है। उन्होंने जनपदवासियों से आग्रह किया कि ऐसे किसी भी अवैध स्थानों,अड्डों ,व्यक्तियों की सूचना जनपद के हेल्पलाइन नम्बर 05452-260417 पर दे सकते है।
यदि किसी दुकानदार द्वारा अंकित मूल्य से अधिक मूल्य लिया जा रहा है तो इसकी सूचना भी मोबाइल नम्बर- 9454465613, 9454466182, 94544661839454466184, 9454466185,  9454465591 पर दे सकते है। 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

No comments:

Post a Comment