विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 27 November 2014

मदरसे के भ्रष्टïाचार को उजागर

करने की मिली सजा


जौनपुर। जफराबाद थानान्र्तगत नासही जफराबाद में मदरसे में नि: शुल्क की जगह पर अवैध वसूली फर्जी डिग्री आदि के संबंध में आरटीआई द्वारा जानकारी मांगना अभिभावक को महंगा पड़ा। मदरसा प्रशासन द्वारा अध्ययनरत उसके दो बच्चों को विद्यालय से बाहर कर दिया। 
जिलाधिकारी के पास पहुंचकर गुहार लगाने के बाद मामला संज्ञान में आया। जानकारी के अनुसार मदरसा एमएच हुसैनियां और एनएच कान्वेट स्कूल  के संबंध में हौली गोला बाजार निवासी फखरे आलम ने अवैध वसूली की शिकायत के बाद दो लाख चौसठ हजार के रिकवरी आर्डर से क्षुब्ध मदरसा प्रशासन ने उसके बच्चों फिजा और फहीम को विद्यालय से बाहर का रास्ता दिखा दिया।  कक्षा चार और कक्षा एक के ये दोनों विद्यार्थी मदरसा प्रशासक इजहार  हुसैन ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए विद्यालय से निकाला साथ ही उन्हें समझ लेने की धमकी दी। डीएम को दिये गये शिकायती पत्र में  फखरे आलम ने कहा कि मदरसे से इस कदम से उसके बच्चों का साल खराब हो जायेगा। और वे शिक्षा से वंचित रह जायेंगे। शिकायती पत्र में उसने बच्चों के साथ न्याय करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बच्चों के साथ जिलाधिकारी पहुंचे  फकरे आलम ने जिलाधिकारी को अपनी फरियाद सुनाई।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

No comments:

Post a Comment