विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 27 November 2014

विधि दिवस पर आम जन को न्याय

सुलभ कराने पर हुई चर्चा


जौनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में प्रभारी जिला जज राधेश्याम की अध्यक्षता में 26 नवम्बर को सायं विधि दिवस पर एक सेमिनार का आयोजन दीवानी न्यायालय में किया गया। अध्यक्ष/प्र0जिला जज ने कहा कि पात्र व्यक्तियों को नि:शुल्क सहायता देने के लिए विधिक प्राधिकरण द्वारा सक्षम पैनल लायर्स एवं रिटेनर्स की नियुक्ति की गई है। विधि दिवस की महत्ता बताते हुए उन्होंने महिलाओं एवं बालकों के अधिकारों की विस्तृत व्याख्या की। प्रभारी सिविल जज अमित कुमार पाण्डेय ने घरेलू हिंसा पर विस्तार से व्याख्या करते हुए कहा कि 6 दिसम्बर 2014 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर होना चाहिए ताकि इसका उद्देश्य सफल हो सके। प्रीलिटीगेशन बेंच के डॉ0दिलीप कुमार सिंह ने पारिवारिक विवादों के कारण, निवारण की चर्चा करते हुए कहा कि देश में लंवित मुकदमों का निस्तारण परस्पर संधि द्वारा ही सम्भव है। मुकदमेंबाजी एक अन्तरहीन प्रक्रिया है जिसका कोई अंत नही है। यह दु:ख एवं विनाश का कारण है। उपस्थित अन्य न्यायिक अधिकारियों ने भी विभिन्न विधिक विन्दुओं एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के परिपेक्ष्य में अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर एन0बी0प्रसाद, अरविन्द मलिक, समरपाल सिंह, धीरेन्द्र कुमार सहित जजशिप के सभी न्यायिक अधिकारीगण,कर्मचारीगण, वादकारीगण तथा अधिवक्तागण शामिल रहे। उक्त जानकारी प्र0 सिविल जज अमित कुमार पाण्डेय ने दी है।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

No comments:

Post a Comment