विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 3 December 2014


विकलांग दिवस पर हुए विविध आयोजन
 


जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बुधवार पूर्वान्ह डायट परिसर में विश्व विकंलाग दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम में भाग लिया सर्वप्रथम कक्षा 1 से 5 तक के दृश्ट बाधित बच्चों से जिलाधिकारी ने देश के प्रधानमत्री, मुख्यमत्री प्रदेश एवं जिले का नाम पूछा बच्चों द्वारा सही-सही उत्तर देने पर बधाई दिया। 17 का पहाड़ा भी पूछा। दृश्ट बाधित बच्चों से जिलाधिकारी ने मेरा देश भारत है को लिखवाया एवं पढ़वाया। कार्यक्रम का शुभारभ गुबारे उडाकर एवं दीप प्रज्जलित करके किया। विकंलाग बच्चों ने सरस्वती गीत, स्वागत गीत एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। मटका फोड़ प्रतियोगित में चिराग ने प्रथम स्थान, बोरा दौड़ में प्रथम अतुल यादव, द्वितीय आदेश, तृतीय विकाश जयसवाल ने स्थान प्राप्त कर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि सी0डी0ओ पी0सी0 श्रीवास्तव के कर कमलों से पुरस्कार प्राप्त किया। इस विद्यालय के पूर्व छात्र लवकुश ने हाईस्कूल इस वर्ष उत्तीर्ण होकर जिलाधिकारी से पुरस्कृत हुआ। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार सिंह ने किया । जिला बेसिक शिक्षाधिकारी परमहंश सिंह यादव ने अतिथियों का बैंच लगाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर संम्मनित किया। जिलाधिकारी ने बच्चों को कहाकि ईश्वर सबको सब चीज नही देता है हमारी शुभकामना है कि आप सब देश के अच्छे नागरिक बने। बहुत ही अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए बधाई भी दिया। इसी क्रम में विकलांग पुनर्वास केन्द्र लाइन बाजार में विश्व विकलांग दिवस पर गोष्ठïी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि  पं. राम कृष्ण त्रिपाठी रहे। जिसमें विकलांगों के हित के बारे में चर्चा की गयी।
गोष्ठïी का संचालन राजेन्द्र प्रसाद ने किया। इसके पश्चात्ï  गोष्ठïी में मुख्य अतिथि पं. राम कृष्ण त्रिपाठी ने विकलांग  बच्चों की रैली का शुभारम्भ किया। रैली शुभारम्भ करते हुए कहा कि आज  विकलांगों के उत्थान के लिये समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है।  गोष्ठïी में मुख्य रू प से दयाशंकर, श्रीमती ऊषा  सिंह आदि लोगों ने विशेष योगदान रहा।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा




No comments:

Post a Comment