विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 8 November 2014

जौनपुर दिखा पुलिस का खौफनाक चेहरा,

महिला को जमकर पिटा

महिला को थप्पड़ मारते दरोगा

 जौनपुर। चंदवक थाने की पुलिस का एक खौफनाक चेहरा सामने आया है। यहां कि पुलिस ने विवादित जमीन पर कब्जा कराने के लिए मौके पर पहुंची थी। जब विपक्षियों ने दीवानी न्यायालय में मुकदमा चलने की बात कहकर कब्जा हटाने से मना किया तो पुलिस ने दलित महिलाओं की पिटाई कर दिया। आज पीडि़त महिला का पूरा कुनबा एसपी दरबार में पहुंच कर एक प्रार्थना पत्र दिया साथ ही पुलिस द्वारा किये गये जुल्म की सीडी और फोटो भी कप्तान को सौपा कर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।
जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के बलरामपुर गांव के निवासी मेवालाल कन्नौजिया की पत्नी कमला देवी पूरे परिवार के साथ आज दोपहर में एसपी दरबार में पहुंचकर एक प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र में साफ लिखा गया है कि 7 नवम्बर को थानाध्यक्ष चंदवक अपने सिपाहियों के साथ दिन में 12 से एक बजे बीच गांव में पहुंचकर विवादित जमीन पर विपक्षी को कब्जा दिलाने के लिए पहुंचे थे। जब हम लोगो यह मामला दीवानी कचेहरी में लम्बित बताया उसके बाद दरोगाजी गुस्से लाल पीले होकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। और मेरा सामान घर से बाहर फेकने की धमकी देने लगे। जब हमने विरोध किया तो मुझे जमकर मारपीटा । कमला ने यह भी आरोप लगाया है कि दरोगा ने यह भी धमकी दिया है कि उसकी बेटी को वह हश्र करूगा  जिससे वह ससुराल जाने लायक नही बचेगी। कमला ने घटना क्रम की विडियों और कुछ फोटो भी पुलिस अधीक्षक को सौपा है।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

No comments:

Post a Comment