विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 8 November 2014

बुनकरों में बड़ी उम्मीद जगा गए मोदी



वाराणसी। पीएम नरेंद्र भाई मोदी का जो चुनावी वादा था, शुक्रवार को उन्होंने सच कर दिखाया। बुनकरों की बड़ा लालपुर में पंचायत जुटा दी, एक साथ कई संदेश दे डाला। दो टूक कहा-विकास की राह में उनके लिए सब बराबर हैं। हिंदू, मुस्लिम सब उनकी विकास यात्र के हमराही हैं। आधुनिक सोच के साथ बनारस का विकास करने और हथकरघा तथा हस्तशिल्प का बड़ा बाजार बसाने में बुनकर परिवारों की भूमिका अहम होगी।1ट्रेड सेंटर, संग्रहालय 500 करोड़ में बुनकरों के लिए बड़ा एलान कर मोदी ने बयां कर दिया कि उनका सीना तो 56 इंच का है ही, दिल भी हिमालय जैसा धवल है। 'सबका साथ, सबका विकासÓ नारे को चरितार्थ करते हुए मोदी ने बनारस के बुनकरों की भलाई के लिए 500 करोड़ के आधुनिक ट्रेड सेंटर, शिल्प संग्रहालय का प्रावधान कर यह जाहिर कर दिया कि वह उनके सच्चे हिमायती हैं। बुनकरों ने लगाए, घर-घर मोदी नारे1बुनकरी से वैसे तो हिंदू-मुस्लिम दोनों जुड़े हैं लेकिन ज्यादा दखल मुस्लिमों का है। मोदी की बुनकर पंचायत में टोपी वाले मुसलमानों की तादाद ज्यादा दिखी। मोदी ने उनसे भावनात्मक बातचीत की। खास बात यह रही कि बुनकरों ने हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा लगाया।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

No comments:

Post a Comment