विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 10 November 2018

जौनपुर : यदि लक्ष्य निर्धारित हो तो सफलता निश्चित प्राप्त होती है



यदि लक्ष्य निर्धारित हो तो सफलता निश्चित" जिले के  ढालगर टोला राजा पाठक निवासी श्री अखिलेश पांडेय एवं श्रीमती विजया पांडेय के यशस्वी पुत्र विजयानंदन पांडेय ने यह सच कर दिखा दिया कि यदि लक्ष्य निर्धारित हो तो सफलता निश्चित प्राप्त होती है। विजयानंदन पांडेय ने संघ लोक सेवा द्वारा आयोजित भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) की सिविल इंजीनियरिंग परीक्षा में देश में 8वी रैंक हासिल कर जिले का ही नहीं प्रदेश का भी नाम रोशन कर दिया। विजयानंदन ने प्राइमरी से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा जिले के सेंट पैट्रिक स्कूल से ग्रहण की तथा 2012 की(AIEEE) की परीक्षा में भी जिले का नाम रोशन किया तथा एनआईटी हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश )से B.Tech. कोर्स कंप्लीट कर वहां भी जिले को ही नहीं प्रदेश को भी गौरवान्वित कराया तथा कल दिनांक 9 नवंबर 2018 को रात्रि में प्रसारित लोक संघ सेवा आयोग के द्वारा देश के सर्वोच्च पद की परीक्षा में 8वां स्थान प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित  कर दिया। विजयानंदन से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि नित्य 14-16 घंटे की कठिन परिश्रम तथा लगन से परिणाम प्राप्त हुआ है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता गुरुजनों, तथा ईश्वर के आशीर्वाद से यह संभव हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि यदि चरित्रवान रहते हुए परिश्रम निष्ठा से किया जाए तो कोई भी भविष्य की राह कठिन नहीं होती है। विजय नंदन की सफलता पर दादी श्रीमती सुवासिनी देवी, बहन वागमिता,  वत्सला तथा बहनोई सौरभ एवं परिवार के सभी सदस्यों के साथ-साथ जनपद के प्रतिष्ठित आचार्य डॉ. रजनी कांत द्विवेदी विभागाध्यक्ष वाणिज्य राज कॉलेज, सामाजिक संस्थाओं के यशस्वी अध्यक्ष रहे श्री शशांक सिंह (रानू) श्री अवनींद्र तिवारी (टुनटुन) श्री दिनेश राय भुवनेश्वर समाज के अध्यक्ष श्री विनोद राय, श्री निशाकांत द्विवेदी, श्री योगेश श्रीवास्तव, कमला राय, उदय राय, प्रांजल राय(दिपक), अमन राय (रिषभ), सचिन राय, अनुराग सिंह, रौनक शुक्ला आदि अनेक लोगों ने श्री पांडे के निवास पर प्रात: ही पहुंचकर बेटे को आशीर्वाद व परिवार को शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment