विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 10 November 2018

खेतों में चौकीदारी करने पर मजबूर अन्नदाता किसान



नीलगाय खेतों में खड़ी फसल कर रही बर्बाद

मीरगंज(जौनपुर) । स्थानीय क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में 
अन्नदाता किसान पिछले कुछ वर्षों से हर स्तर पर समस्याओं से जूझ रहा है। इन दिनों आवारा पशुओं एव नीलगायों के आतंक से अन्नदाता किसान परेशान हैं। जो अब मजबूरी में अन्नदाता किसान रात में खेतों पर मौजूद रहकर फसल बचाने के लिए चौकीदारी कर अपनी फसल बचाने का प्रयास कर रहे है। ग्रामीण क्षेत्र के बिलरा , सेमरहो , घाटमपुर , बरियारपुर , दरापुर , कसेरवा , बसेरवा, अमाई , गोधना बंधवा, करियांव सहित अन्य गांवों के सैकड़ों किसान वर्षों से नीलगाय एव छुट्टा पशुओ के आतंक से त्रस्त हैं। बड़ी संख्या में किसानों ने तो नीलगायों के आतंक की वजह से खेतों में बोवनी करना तक बंद कर दी हैं। रात में अधिकांश किसान हाथ में टॉर्च लिए खेतों में खड़ी फसल की रखवाली करने को मजबूर हैं। क्षेत्रीय किसान रामदुलार निगम , कमला यादव, हीरा , उमाकांत , धनज्जय पाठक , संजय सिंह , सुरेंद्र तिवारी , प्रमोद सिंह , सदाशंकर , राकेश पाण्डेय , मंगला सिंह , हरिलाल निगम आदि ने बताया कि नीलगायों का झुंड फसल खाता कम और नुकसान अधिक पहुंचाते है। जो इन दिनों खेतों में आलू , सरसों, चना , मटर आदि फसल खेतों में प्रमुख रूप से है उन्हें जानवरो के द्वारा नुकशान पहुचाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment