विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 17 November 2018

प्रखंड : फसल के नुकसान की भरपाई को लेकर किसानों में वितरित हुआ बीज और खाद

बेतिया । बीते साल आये बाढ़ से प्रखंड में हुए फसल व जानमाल के नुकसान की भरपाई को लेकर शनिवार को किसानों के बीच बीज, खाद आदि का वितरण किया गया। सेवा केंद्र बेतिया के तत्वाधान में मिसियो बाढ़ पुर्नवास परियोजना द्वारा आयोजित नौतन प्रखंड के शिवराजपुर गावँ के मनरेगा भवन में हुए इस कार्यक्रम में प्रखंड के 60 किसानों को बीज और खाद दिया गया।

मिसियो बाढ़ पुर्नवास परियोजना के परियोजना समन्वयक श्री प्रवीण कुमार ने मौजूद किसानों को बीज लगाने के तरीके, खाद का इस्तेमाल के साथ ही समय समय पर खर पतवार नाशक के प्रयोग की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान प्रत्येक किसान को 15 किलो गेँहू का बीज, 30 किलो यूरिया, 10 किलो डाई, 5 किलो पोटाश के साथ ही 100 ग्राम खार पतवार नासी भी दिया गया। श्री प्रवीण कुमार ने बताया कि जिन किसानों को बाढ़ से नुकसान हुआ था उनके बीच यह बांटा जा रहा है ताकि वो अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक कर सकें, जिससे उनकी आजीविका में वृद्धि हो सके, साथ ही बाढ़ से उबरने में सहायता मिलेगी। इस दौरान प्रखंड के 60 किसान जिसमें महिला एवं पुरुष शामिल रहें, सभी को लाभ दिया गया। बताया गया कि इसके लिए पीड़ित किसानों की सूची पहले ही बना ली गई थी। इस वितरण समारोह में प्रवीण कुमार तथा मिसियो बाढ़ पुर्नवास परियोजना के कार्य कर्ता रितेश रोबर्ट, जसवंत मार्क सहित इरास परियोजना के कार्यकर्ता धर्मेंद्र कुमार, अनिरुद्ध महतो, मदन राम, रामपुकार महतो एवं कृष्णा कुमार कुशवाहा उपस्थित रहे।





No comments:

Post a Comment