विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday 6 November 2015

CBI- इंस्पेक्टर की गिरफ्त में छोटा राजन

कोर्ट में पेश करने और मेडिकल चेकउप की प्रक्रिया जारी 

नई दिल्ली। अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन को लेकर भारत पहुंचा केंद्रीय जांच यूरो (सीबीआई) उसे अदालत में पेश करने और उसके मेडिकल चेकअप सहित विभिन्न कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर रहा है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि राजेंद्र सदाशिव निकालजे उर्फ छोटा राजन को जांच एजेंसी मुयालय में सीबीआई-इंटरपोल की हिरासत में रखा गया है। सीबीआई इंटरपोल की एक भारतीय एजेंसी के तौर पर कार्य करती है। गौरतलब है कि पिछले 27 साल से फरार रहे अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन को सीबीआई अधिकारियों के नेतृत्व वाला एक संयुक्त दल आज तड़के इंडोनेशिया से भारत ले आया, ताकि उसके खिलाफ दिल्ली और मुंबई में दर्ज हत्या, रंगदारी और नशीले पदार्थों की तस्करी के 70 से ज्यादा मामलों में मुकदमा चलाया जा सके। भारत के सबसे अधिक वांछित अपराधियों में से एक छोटा राजन (55) का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकालजे है। पालम तकनीकी क्षेत्र में विमान के उतरने के कुछ ही समय बाद राजन को सीधे सीबीआई के मुयालय ले जाया गया। अवरोधकों से घिरे सीबीआई मुयालय में अधिकारियों के एक दल ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। एक संक्षिप्त बयान में सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि राजन को सफलतापूर्वक इंडोनेशिया से भारत ले आया गया है। उन्होंने कहा, वह सीबीआई-इंटरपोल की हिरासत में है। कानूनी औपचारिकताएं चल रही हैं।  

No comments:

Post a Comment