विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday 6 November 2015

चुनावों की गणना मेें धांधली के आरोपों को मिला बल

सराय रूस्तम रोड पर स्थित पंचायती मन्दिर के पीछे झाडिय़ों में मिले मत-पत्र 

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर विकास क्षेत्र के लिए विगत 1 नवम्बर को जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए हुई मतगणना मेें हारे प्रत्याशियों द्वारा लगाये जा रहे मतगणना में व्यापक पैमाने पर धांधली किये जाने के आरोपों को उस वक्त और बल मिल गया जब शुक्रवार को गणना स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर ही सरायरूस्तम रोड पर स्थित पंचायती मन्दिर के पीछे झांड़ में फेके विकासखण्ड के वार्ड संख्या 90 ग्राम महेन्द्रू बूथ संख्या 182 के चुनाव निशान ‘‘आदमी और अलाव‘‘ पर मोहर लगे लगभग 150 मतपत्र फेके जाने की जानकारी लोगों को हुई। देखते ही देखते वहॉ तमाशबीनों की भारी भीड़ इक_ा हो गयी। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर गणना कार्य के प्रभारी रहे निर्वाचन अधिकारी मदनमोहनकान्त ओझा ने बताया कि गणनाकार्य पूर्ण हो जाने के बाद मतपत्रों को ब्लाककर्मियों की सुपुर्दगी में दे दिया जाता है।
उन मतपत्रों की गणना के पश्चात हमारी कोई जिम्मेदारी नही होती है। बहरहाल मामला चाहे जो कुछ भी हो इस प्रकार से आवश्यक सरकारी दस्तावेज मतपत्र का झांड़ी में मिलने से तमाम हारे प्रत्याशियों द्वारा मतगणना कार्य में प्रत्याशी विशेष के पक्ष में धांधली किये जाने के आरोपो को जहॉ बल मिला है वही एक-दो वोट से हारे प्रत्याशी भी इस धांधली को नही पचा पा रहें है। 

No comments:

Post a Comment