विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 13 October 2015

चिकित्सक को चुना लगाने गया ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने शहर कोतवाल सत्येन्द्र तिवारी के नेतृत्व में एक ऐसे ठग को पकडऩे में सफलता प्राप्त किया है जो घूम घूम कर पीतल के जेवरात को सोने का जेवर बता कर लोगों को ठगा करता था। ठगी में शामिल उसकी पत्नी मौके से फरार हो गयी जिसे पुलिस तलाश कर रही। पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला धरनीधरपुर निवासी डा० मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद नसीर से सोमवार की शाम एक व्यक्त अपनी पत्नी के साथ उनसे मिला और कहा कि उसके पास लगभग डेढ किलो सोने के जेवरात उसके पास है जो उसे एक जगह मजदूरी करते समय खुदाई में मिले है। वह सोने के जेवरात उन्हे कम दाम पर दे देगा। डा० और ठग के बीच बात चीत से डा० यह समझ गए की वह ठग है और उन्हें ठगने की योजना बना कर आया हु़आ है। चिकित्सक उसे बातो में उलझाकर धीरे से पुलिस को सूचना दे दिया इस बीच नकली सोने के जेवरात लेकर आने वाले व्यक्त उनसे सारे जेवरो की कीमत पचास लाख रूपया मांगा था। चिकित्सक और ठग के बीच बात चीत का दौर चल रहा था कि इतने में कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक चंद्रपाल यादव सहयोगी जवानो के साथ पहुंच गए। पुलिस देखकर ठग यह समझ गया कि पुलिस उसे ही पकडऩे आ रही है और वह भागने का प्रयास करने लगा।

पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पकड़ा गया ठग ने अपना नाम मोहनलाल पुत्र कन्हैया लाल निवासी बंगाली कॉलोनी थाना लाल कुंआ जिला नैनीताल बताया इसी बीच उसकी पत्नी रत्ना देवी मौके से फरार हो गयी। पुलिस ने उसके पास से मिले जेवरातो का परीक्षण गहना कोठी भगेलू राम के यहा से कराया तो पता चला कि तांबे पर सोने का पानी चढ़ा हुआ है। पुलिस ने ठग के खिलाफ मामला पंजीकृत कर चलान न्यायालय भेज दिया।

No comments:

Post a Comment