विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 13 October 2015

लायन क्लब 'पवन' के सेवा कार्यक्रम का हुआ समापन

अंतिम दिन शिविर लगाकर सैकड़ों को बाटी गई दवा 

जौनपुर। लायंस कलब जौनपुर 'पवन' का सेवा कार्यक्रम सपन्न हो गया जिसके क्रम में मंगलवार को समापन समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर बताया गया कि बीते 2 अटूबर से शुरू हुये सेवा कार्यक्रम के दौरान लब ने 2 अटूबर को गा ́धी जय ́ती मनायी जिसके बाद 3 अटूबर को जिला अस्पताल के मरीजों में फल वितरित किया गया। इसी तरह 4 अटूबर को शाही किले पर स्लो मोटरसाइकिल रेस का आयोजन करते हुये 5 अटूबर को हमें जीवन देने वाले पौधों की देख-रेख का कार्यक्रम हुआ। इसी क्रम में 6 अटूबर को हनुमान म ́दिर में गरीबों को भोजन कराते हुये 7 अटूबर को वस्त्र  वितरण कार्यक्रम किया गया। इसके अलावा 8 अटूबर को रहन-सहन के प्रति लोगों को जागरूक करते सबन्धित सामग्री वितरित करते हुये 9 अटूबर को म ́दिर की करके श्रमदान किया गया। 10 अटूबर को पूर्व अध्यक्ष ला. पवन जायसवाल के आवास पर बैठक हुई जहां नि:शुल्क दवा वितरण करने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में 11 अटूबर को सचिवविजय मौर्य के जोगियापुर स्थित प्रतिष्ठान पर दवा वितरण शिविर लगा जहां 3 सौ से अधिक मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरित करते हुये विशेषञ्जरूाों द्वारा उचित सलाह भी दिया गया। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में ला. सुरेन्द्र प्रधान, ञ्जरूाान सि ́ह, विष्णु सेठ, विरेन्द्र साहू, ओमसेन, रजत सोनी, धर्मेन्द्र रघुव ́शी, अजीत जायसवाल, विधान चन्द्र सहित सभी पदाधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा। अन्त में अध्यक्ष ला. दिनेश जायसवाल ने समस्त सहयोगियों व आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किआ।

No comments:

Post a Comment