विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 11 November 2015

समधी ने ही कराइ थी हत्या

दहेज़ बना अभिशाप 

जौनपुर। शिक्षक रमा कांत पाण्डेय की हत्या का खुलासा करने में जनपद पुलिस को दो ह ते बाद सफलता मिली। उत शिक्षक की हत्या २८ अटूबर को दिनदहाड़े इण्टर कालेज बेलवार के पास बाइक सवार बदमाशो ने किया था। हत्या के बाद बाइक सवार बदमाश असलहे को लहराते हुए भाग निकले थे। इस दर्दनाक हत्या को देखकर विद्यालय के छात्रो ने आधादर्जन बाइक फंूक डाली थी और घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस गाडिय़ों पर पथराव कर शीशा फोड़ा था उसके बाद शिक्षक संघ ने हत्यारो की गिर तारी के लिए पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी पर दबाव बनाया था। इस घटना ने पुलिस को खुली चिनौती दी थी। श्री पाण्डेय सुजानगंज थाना क्षेत्र के तारापट्टïी बेलवार निवासी थे और गोहका इण्टर कालेज में शिक्षक थे। घटना के बाद पुलिस अधीक्ष ने कई थानेदारो व क्राइम ब्रांच की टीम बनाकर पर्दाफाश करने की जिमेदारी दी। पुलिस दो बिन्दुओं पर जांच शुरू किया जिसमें प्रबंध तंत्र का विवाद व बेटी की शादी में दहेज कम देने का मामला सामने आया। थाने दारो की टीम व क्राइम ब्रांच हत्या की तह तक दिन प्रतिदिन बढ़ रहे थे और विगत दिन तत्कालीन थानाध्यक्ष को हटाकर संतोष दीक्षित को थानेदार पद पर नियुत किया। नवनियुत थानाध्यक्ष श्री दीक्षित व क्राइम ब्रांच मुखबीर की सूचना पर रामनगर तिराहे पर दो युवको को दबोच लिया और पूछ ताछ में दोनो युवको ने शिक्षक की हत्या में शामिल होना कबूल किया। श्री पाण्डेय कि पुत्री की शादी जनपद प्रतापगढ़ के कोतवालर पट्टïी अन्तर्गत बसौलीगांव में विशाल तिवारी पुत्र राधारमण के साथ हुई थी और गौवने के बाद दहेज को लेकर दोनो पक्ष आमने सामने हो गये थे। इस प्रकरण में अदालत में मुकदमा भी विचाराधीन है । शिक्षक की हत्या उनके समधी राधारमण तिवारी की योजना के तहत हुई थी। जब पुलिस ने इस हत्या का पर्दाफाश किया तो बुद्घि जीवियों ने कहा कि तत्कालीन थानाध्यक्ष को उसी समय हटाया गया होता तो मामले का पर्दाफाश उसी समय हो जाता। शिक्षक रमाकांत पाण्डेय जहा पेशे से शिक्षक थे वही पर वह समाजसेवा में बढ़ चढ़कर भाग लेते थे। इनकी हत्या से दुखी होकर पूर्व विधान परिषद सदस्य व शिक्षक नेता प्रमोद मिश्र स्वमं उनके आवास पर जाकर परिजनो को सांत्वना दिया और जिलाधिकारी से मिलकर हत्या में शामिल आरोपियों की गिर तार करने की मांग किया था। 

No comments:

Post a Comment