विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 6 December 2014

नहर में पानी न आने से बढ़ी किसानों की समस्यानौपेड़वा। विकास खंड बक्शा में शारदा सहायक खंड 36 जो अब इंदिरा सहायक के नाम से प्रचलित है।
यह नहर विधुवत माइनर से बैजापुर माइनर तक निकलती है। उसके बीच में जितने किसान अपने फसल की बुआई किये है  आज तक उस नहर  में पानी नहीं आया। इस नहर के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवप्रकाश मिश्रा उपाध्यक्ष शैलेष कुमार मिश्रा सचिव राजेन्द्र  प्रसाद मिश्रा कोषाध्यक्ष महेश नारायण मिश्रा अपने सभी पदाधिकारी सिचाई विभाग के संजय मिश्रा जो पतरोल के पद पर नियुक्त है। एवं सरित कुमार सिंह बड़े बाबू है। इन लोगों से सभी ने समस्याओं को बताया।
लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। सभी किसान पानी के लिये बेहाल है लेकिन उनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं। शैलेष कुमार मिश्रा का कहना है कि अगर दो दिन में नहर में पानी नहीं आया तो हम सभी किसान लखनऊ-वाराणसी मार्ग जाम करने को बाध्य होंगे। उक्त अवसर पर वशिष्ठï नारायण मिश्रा, कृष्णकांत तिवारी, गनपति अग्रहरि आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment