विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 2 December 2014






सारस व गिद्धों की गणना शुरू

दो दिनों तक होगी इन पक्षियों की शीतकालीन गणना

_____________________________________________________________________________

जौनपुर। जिला वन अधिकारी एके सिंह ने बताया कि मंगलवार से गणना शुरू हो गयी है। जिले में विभिन्न स्थानों पर तैनात कर्मियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर जनपद में इन पक्षियों के बारे में जानकारियां उपलब्ध करायी है।

____________________________________________________________________________

जौनपुर। जनपद में कितने सारस और गिद्ध हैं इसकी गणना मंगलवार से शुरू हो गयी। दो और तीन दिसंबर को होने वाली शीतकालीन गणना में ये पता लगाया जाएगा कि सूबे में मौजूदा समय कितने सारस और गिद्ध कहां और कितनी संख्या में वास कर रहे हैं। यह काम प्रदेश भर में एक साथ किया जा रहा है। गणना चार सत्रों में होगी। दोनों ही दिन प्रत्येक गणना स्थल पर सुबह 6 बजे से शाम 7:30 बजे तक और शाम को 5 से शाम 7:30 बजे तक सारस व गिद्धों की गणना होगी। इसके लिए जिले के वेटलैंड के अलावा वे स्पाट भी शामिल होंगे जहां 2010, 2012, जून 2013, दिसंबर 2013 और जून 2014 की गणना में इनकी संख्या शून्य पाई गई थी। प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) डॉ. रूपक डे ने दिए गए निर्देश में कहा गया है कि पांच दिसंबर को जिले के आला अधिकारी गणना की रिपोर्ट डिजिटल फोटो समेत भेजें। काउंटिंग में विभागीय कर्मियों के अलावा एनजीओ और प्रकृति संरक्षण प्रेमियों को भी शामिल करने को कहा गया है।

No comments:

Post a Comment