विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 1 December 2014

जाम को लेकर पुलिस अधीक्षक हुए सख्त

जौनपुर। शहरी क्षेत्र में लगातार लग रहे जाम को लेकर पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार का रवैया संबंधित लोगों के प्रति सख्त हो गया है। रविवार देर रात्रि पुलिस अधीक्षक ने सीओ सिटी अभिषेक सिंह यातायात प्रभारी वि जय बहादुर सिंह थानाध्यक्ष लाइन बाजार और शहर कोतवाल सीबी सिंह की क्लास लिया। जाम के संबंध में बारी बारी से सभी लोगों से जानकारी प्राप्त करते हुए  सभी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शहर को हर हाल में जाम से निजात दिलाने के लिये सभी लोग कमर कस कर मैदान में उतर जाये। शहर के वरिष्ठï नागरिकों का मानना है कि जाम पुलिस व नगरपालिका की लापरवाही से लगता है। पहला काम नगर पालिका  का यह दायित्व होता है कि शहर की पटरियों पर लगायी गयी दुकानों को वह नियमित  रूप से लगातार हटाते रहे लेकिन पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन जो लगातार तीसरी बार  हैट्रिक लगा कर चुके है वह दुकान को हटाने में इसलिये कतराते हैं कि उनके अच्छे खासे वोटर जो फुटपाथ पर दुकान लगाकर अवैध अतिक्रमण किये हुए है वह उनसे खिसक जायेंगे। तब ऐसी स्थिति में वह चौथी बार नपा के अध्यक्ष नहीं हो पायेंगे। इतना ही नहीं नपा अध्यक्ष ने अपने सफाई कर्मियों को बेइन्तहा छूट दे रखी है। जो जब चाहे के ग्यारह बजे से शाम चार बजे तक कूड़ा उठाने के  लिये जेसीबी मशीन  व कूड़ा उठाने वाली मशीन को शहर  के व्यस्ततम इलाके में खड़ा कर देते हैं। जेसीबी व कूड़े की गाड़ी व्यस्त इलाके में खड़ी होने के कारण शहर में लम्बा जाम लग जाता ैहै। दूसरी तरफ कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जहां से जाम लगना प्रारम्भ होता है वह क्षेत्र बड़े वाहनों के लिये प्रतिबंधित है। उस क्षेत्र में सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक माल वाहक गाडिय़ों पर प्रतिबंध है लेकिन फिर भी यह माल वाहक वाहन बड़ी संख् या में प्रवेश कर जाते है। जिससे भी जाम लग जाता है। शहर की यातायात की जिम्मेदारियोंं से शहर की पुलिस का कोई लेना देना नहीं जब चाहे जहां से प्रतिबंधित स्थानोंं से बड़े वाहन प्रवेश कर जाते है। शहरी क्षेत्र के ओलन्दगंज पालिटेक्निक चौराहा  कोतवाली   चौराहा व सब्जी मंडी मेंं ठेला चालक मनमाने ढंग  से अपने दोनों तरफ खड़ाकर देते है।  कहीं कहीं इलाका पुलिस चंद  रूपयों के लालच में सुविधा शुल्क लेकर प्रतिबंधित वाहनों को प्रवेश कराते देखे जाते हैं।



एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

No comments:

Post a Comment