विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 22 November 2014

बदमाशों ने सफाईकर्मी के पति को मारी गोली




जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर प्राथमिक विद्यालय में बीती रात अज्ञात लोगों ने सफाई कर्मचारी के पति को तमंचे से गोली मार दिया। गोली चने की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। विवरण के अनुसार केराकत कोतवाली क्षेत्र के बम्बावन गांव निवासी जिलेदार 40 साल मिश्रीलाल की पत्नी शीला देवी प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार की रात लगभग दस बजे पति पत्नी विद्यालय परिसर में मिले कमरे में सो रहे थे कि अचानक दरवाजे को जोर जोर से पीटने की आवाज आने के कारण दोनों की नींद खुल गयी। कुछ देर तक दोनों आवाज लगाते रहे लेकिन बाहर से कोई आवाज नहीं मिली। जिलेदार द्वारा दरवाजा खोलकर जैसे ही देखने का प्रयास किया तो देखा कि दो लोग मुंह बांधे खड़े थे और दोनों के हाथोंं में तमंचे लहरा रहे थे। जब तब वह  कुछ समझ पाता कि दोनों हमलावरों में से एक ने उसे लक्ष्य कर हाथ में लिये तमंचे से फायर कर दिया। उस गोली से वह बाल बाल बच गया और लपककर हमलावर को पकड़ लिया। यह देखकर हमलावर के दूसरे साथी ने अपने हाथ में लिये तमंचे से फायर किया। दो गोली जिलेदार के बाये जांघ पर लगी। जांघ में गोली लगने के कारण उसने पकड़े गये हमलावर को छोड़ दिया इसी बीच एक एक कर कई फायर होने के कारण आस पास के ग्रामीण एकत्रित होकर विद्यालय की तरफ ललकारते हुए दौड़े लेकिन हमलावर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। दूसरी तरफ मौके पर ग्रामीणों ने पहुंचकर घायल को जमीन से उठाया और स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओंकार सिंह सहयोगी जवानों के साथ पहुंच गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने दगे हुए कारतूस के खोखे को बरामद करते हुए घायल का उपचार एवं चिकित्सकीय परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। घायल का कहना है कि 29 दिसम्बर 2012 को उनके भांजे सतेन्द्र उर्फ भगेलू निवासी भड़ेहरी थाना केराकत की जहर देकर हत्या कर दी गयी थी। जिसमें वह गवाह है इसीलिये उसके ऊपर प्राणघातक हमला किया गया। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा रही है।


खेलते समय तालाब में डूबा मासूम, मौत


सरपतहां। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुइथाकला गांव में शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे एक चार वर्षीय मासूम बालक की तालाब में डूबकर मौत हो गयी। उक्त गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार बिंद का चार वर्षीय पुत्र राजू घर के पास स्थित तालाब के किनारे खेल रहा था कि उसी समय खेलते वह तालाब में गिर गया। जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू किया लेकिन उसका पता नहीं चल सका था। परिजनों ने पूरी रात भर लाइट के सहारे खोजबीन किया। सुबह हुई तो किसी व्यक्ति ने देखा कि तालाब में उसकी लाश तैर रही थी। उसने परिजनों को सूचना दिया औैर लाश को तालाब से बाहर निकाला गया। सूचना पर पुलिस ने लाश को पंचनामा कर उसके परिजनों को दिया।

No comments:

Post a Comment