विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 22 November 2014


                                              जेसीआई का जेब्रा को सहयोग


जौनपुर। जेसीआई जौनपुर द्वारा नगर के नखास स्थित नव दुर्गा मंदिर में एक बैठक कर नगर में अगले माह हो रहे जेब्रा संस्था द्वारा सामूहिक विवाह में समर्थन एवं सहयोग पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में उपस्थित ज्रेबा संस्था के अध्यक्ष संजय जी को जेसीआई अध्यक्ष जेसी शशांक सिंह 'रानू' ने आश्वासन देते हुए कहा कि  संस्था का प्रत्येक व्यक्ति जेब्रा के इस पुनीत कार्य में तत्पर है, साथ ही कहा आज के समाज में सामूहिक विवाह जरूरी भी है एवं श्रेयस्कर भी। इस मंहगाई के दौर में अच्छे विवाह आयोजन करना सभी के लिए संभव नही पर सभी के संगठित होने व सुनियोजित हो कम खर्च में सामूहिक विवाह बेहतर प्रमाण है। सामूहिक विवाह में सहयोग के लिए सचिव विशाल गुप्ता ने सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा सामूहिक विवाह जैसे कार्यक्रम में आज के युवाओं का समर्थन अति आवश्यक है क्योंकि आज के युवा ही समाज परिवर्तन का कार्य कर सकते है। कार्यक्रम में जेसी रत्नेश गुप्ता, जेसी राकेश जायसवाल, जेसी प्रदीप सेठ, जेसी डॉ विकास रस्तोगी, जेसी मनीष देव, जेसी मोतीलाल, जेसी नीरज उपाध्याय, जेसी डॉ संजय पाण्डेय, जेसी मनोज मिश्रा, जेसी अजय गुप्ता, जेसी आशीष चौरसिया, जेसी अविनाश गोयल, जेसी विष्णु सहाय आदि उपस्थित रहें।
 

नि:शुल्क नेत्र शिविर सम्पन्न
जौनपुर। बदलापुर क्षेत्र के प्राइमरी पाठशाला दुघौड़ा में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें कुल 149 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की गई।
परीक्षण में 55 मरीज मोतियाबिंद के मिले। शेष मरीजों को नि:शुल्क दवा एवं चश्मा वितरित किया गया। शिविर में इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय मुंशीगंज, अमेठी से आये डा0 एसपी त्रिपाठी अपनी टीम के साथ रोगियों के आंखों की जांच किये। शिविर के आयोजक सेवानिवृत्त दारोगा प्रमोद कुमार उपाध्याय रहे।



  सपा प्रमुख का जन्मदिन समता दिवस के रूप में
मनाया गया


                                  



 







जौनपुर। शनिवार को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन डा. केपी यादव पूर्व अध्यक्ष गो सेवा आयोग के आवास पर समता दिवस के रूप में मनाया गया जहां पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। रक्तदान शिविर का उद्ïघाटन पू. जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती यादव ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम डा. बीएस उपाध्याय ने बताया कि एक व्यक्ति के रक्तदान करने से पांच आदमी की जान बचाई जा सकती है। डा. उपाध्याय ने  बोलते हुए कहा कि रक्त की आयु मात्र 120 दिन ही होती है। उसके बाद वह रक्त बेकार हो जाता है। डा. केपी यादव ने मुलायम सिंह यादव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने समतामूलक समाज की स्थापना करते हुए बराबर संघर्ष किया।
इस अवसर पर मनोज मौर्या, शिवजीत यादव, डा. जितेन्द्र यादव, अनवारूल हक, मिर्जा जावेद आदि लोग उपस्थित रहे।









 चार दुकान का ताला तोड़कर दो लाख की चोरी




बरसठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के निगोह, कटवार, आलमगंज व कुंसा में हौसला बुलंद चोरों ने शुक्रवार की रात दुकान का ताला तोड़कर  लगभग दो लाख रूपये का सामान एवं नगदी उठा ले गये। भुक्तभोगियों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। बरसठी पुलिस अभी तक किसी का मुकदमा दर्ज नहीं किया है। जानकारी के अनुसार निगोह बाजार के मनोज पाल की मोबाइल की दुकान है शुक्रवार को दुकान बंद करने के बाद घर चले गये और सुबह जब दुकान खोलने आये तो ताला टूटा था जिसमें से मोबाइल लैपटाप के साथ एक लाख रूपये का सामान एवं कटवार बाजार में बाबूलाल पुत्र श्रीनिवास की दुकान का ताला तोड़कर पच्चीस हजार रूपया का सामान जनरल स्टोर की चोरी कर ले गये। वहीं तीसरी घटना आलमगंज बाजार में सुरेश सिंह के जनरल स्टोर के शटर का ताला तोड़कर आठ हजार रूपये नगद के साथ तीन गैस सिलेंडर एवं अन्य सामान के साथ पचास हजार रूपये का सामान उठा ले गये। कुसा देशी शराब के दुकान का ताला तोड़कर पंाच पेटी शराब उठज्ञ ले गये। चोरी की इस घटना से बाजार के लोग दहशत में है।
लुटेरो समेत बोलेरो बरामद
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्ïदीनपुर लगभग पांच दिन पूर्व जलालपुर से बुक कराकर लायी गयी बोलेरो के चालक को पीटकर  बेहोश कर लुटेरे गाड़ी लेकर भाग गये थे। चर्चा है कि उक्त गाड़ी को ले जाने वाले अपराधी व गाड़ी को थानाध्यक्ष सरपतहां रमेश यादव द्वारा लखनऊ के पास से बरामद कर लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में गिरफ्तारी व बोलेरो बरामदगी के बारे में थानाध्यक्ष सरपतहां से जानकारी की गयी तो उन्होंने बातया कि ऐसी किसी भी तरह की गिरफ्तारी नीं की गयी है।
मजलिस रविवार को
जौनपुर। शहर के सब्जीमंडी उर्दू बाजार स्थित एएम सनबीम स्कूल में अहसन अब्बास मरहूम के इसाले सवाब की मजलिस का आयोजन किया गया है। जिसकी जाकिरी मौलाना महफूजुल हसन खां केंगे।








No comments:

Post a Comment