विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 22 November 2014

हीरोईन बनाने का प्रलोभन देकर दुष्कर्म

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के रेहाटी गांव की एक युवती को हीरोईन बनाने का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किया गया। आरोपी दुष्कर्मी बलात्कार के बाद युवती को बेचने का प्रयास किया था। विवरण के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी एक व्यक्ति की 18 वर्षीया पुत्री को गांव का ही एक युवक उसे फिल्मी दुनियां में ले जाकर हीरोईन बनाने का प्रलोभन काफी दिनोंं से देता रहा और उस युवती को युवक 19 नवंबर को भगा ले जाते समय रास्ते में उसके साथ दुष्कर्म किया। यह आरोप युवती लगा रही है। आरोपी उसे ले जाकर वाराणसी कैंट स्टेशन पर बेचने के लिये कुछ व्यक्तियों से बातचीत कर रहा था कि उसी बीच युवती ने शोर मचाया तो स्टेशन पर घूम रहे  जीआरपी जवान वहां पहुंच गये और युवती को अपने संरक्षण में लेकर परिजनों को सूचना दिया। परिजन वाराणसी जाकर युवती को घर लाये। युवती ने शनिवार के दिन स्थानीय थाना चंदवक जाकर लिखित तहरीर दिया।
 


चोरी हुई बाइक भुक्तभोगी ने स्वयं ढूंढ निकाली




खुटहन। स्थानीय थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित आटो गैरेज के सामने खड़ी बाइक विगत 8 नवंबर को उचक्को द्वारा पार कर दी गयी थी। भुक्तभोगी क्षेत्र के खुटहन गांव निवासी पंकज सिंह द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी न मिलने पर उसी दिन स्थानीय थाने पर कार्यवाही के लिये लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी थी लेकिन हमेशा की तरह पुलिस मात्र खोजवाने में मदद का आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ती रही।  भुक्तभोगी तभी से बाइक खोजने में लगा रहा। अन्तत: सफलता हाथ लगी शनिवार को आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थानान्र्तगत नरईपुर गांव से बरामद कर स्वयं अपनी बाइक लेकर वापस आया। विदित हो कि बीते 8 नवंबर को खुटहन गांव निवासी पंकज सिंह अपनी ग्लैमर बाइक संख्या यूपी 62 एस 2448 बाजार में एक गैरेज के सामने खड़ी करके काम से चला गया। जब वापस लौटा तो गाड़ी नदारत रही। पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर क्षेत्र में दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

No comments:

Post a Comment