विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 19 November 2014

 दो दुकानों पर हो रही अवैध गांजे की बिक्री

जौनपुर। कोतवाली के पुलिस चौकी पुरानी बाजार क्षेत्र मे बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से की जा रही अवैध गांजे की बिक्री से स्थानीय लोगों मे रोष व्याप्त है। कहा जाता है कि मल्हनी पड़ाव के पास एक व्यक्ति दुकान खोलकर गांजे की बिक्री कर रहा है। इसी चौकी क्षेत्र मे चितरसारी रोड पर स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान जो देखने मे काफी खूबसूरत है। उस पर भी गांजा खुलेआम बेचा जा रहा है। बिना लाइसेंस के गांजे की बिक्री सस्थानीय पुलिस व जिले की आबकारी विभाग की मिलीभगत से हो रही है. इस क्षेत्र मे अवैध ढ़ंग से हो रही गांजे की बिक्री के कारण छोटी-मोटी चोरी की वारदातें आये दिन होती रहती है। इतना ही नही नशेडिय़ों को गांजे के नशे मे धुत होकर इधर-उधर घूमते हुए देखा जाता है। ये नशेड़ी कभा-कबा विद्यालय जा रही छात्राओं व महिलाओ के साथ छेडख़ानी करने के साथ-साथ सब्रान्त नागरिकों से अबद्र व्यवहार करते हैं। स्तानीय नगरवासियों ने पुलिस अधीक्षक से अवैध ढ़ंग से चल रही गांजे की दुकानों को बंद कराने की मांग की है।
शराब और गांजे के साथ एक गिरफ्तार

जौनपुर। खेतासराय पुलिस ने मंगलवार की रात गस्त के दौरान एक व्यकित को गांजा व शराब के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव बीती रात सहयोगी जवानो के साथ गस्त कर रहे थे कि भदैला पुलिया के पास हरिश्चन्द्र पुत्र तीजू निवासी लतीफपुर को 30 लीटर नाजायज कच्ची शराब और डेढ़ किलो ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।

No comments:

Post a Comment