विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 11 November 2014

शिकायत मिलने पर होगी काररवाई


जौनपुर। डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि माह नवम्बर में अतिरिक्त बीपीएल चावल 2452.065 एमट. का उठान माह अगस्त में हुआ है। जो एपीएल कार्डधारकों में से 163471 गरीबतम एपीएल तदर्थ परिवारों हेतु माह नवम्बर में 5 तारीख से पर्यवेक्षणीय अधिकारी की उपस्थिति में समस्त संबंधित कोटेदारों द्वारा गरीबतम एपीएल परिवारों में पूर्व सूची (ब्लाक स्तर पर एवं नगर पंचायत-नगर पालिका परिषद पर तैयार की गयी सूची) के अनुसार प्रति कार्ड 15 किग्रा. तदर्थ चावल बीपीएल दर पर वितरण प्रारम्भ होगा। समस्त संबंधित कोटेदारों के पास पूर्व से ही ब्लाक स्तर पर एवं नगर पंचायत-नगर पालिका परिषद से सूची प्राप्त है। जिसके आधार पर तदर्थ एपीएल परिवारों में 15 किग्रा. की दर से बीपीएल दर पर वितरण किया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त सभी संबंधित उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि यदि वितरण में किसी प्रकार की शिकायते पायी जायेगी तो संबंधित विक्रेता के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसलिए जनपद के समस्त कोटेदारों को निर्देशित किया जाता है कि वे गरीबतम एपीएल तदर्थ परिवारों में नियमानुसार वितरण करना सुनिश्चित करेगे।

No comments:

Post a Comment