विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 10 November 2014

झारखंड में 400 किलो विस्फोटक,

1700 डेटोनेटर बरामद

रांची। झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान में आज सुरक्षा बलों ने 400 किलोग्राम विस्फोटक और 1700 डेटोनेटर बरामद किए । राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। यह अभियान सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो बल ने झारखंड के 'जगुआरÓ पुलिस ईकाई के साथ मिलकर आज तड़के लातेहार जिले के बोकाखार-रानीडाह इलाके में किया।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बरामद की गई सामग्री में 1745 डेटोनेटर, 50.50 किलोग्राम के तीन गैस सिलिंडर आधारित विस्फोटक उपकरण, पांच किलोग्राम का एक बम, 400 किलोग्राम यूरिया मिश्रित पेट्रोल, 10 किलोग्राम गन पाउडर, करीब एक किलोग्राम नाइट्रोजन सल्फाइड, काटने वाली दो मशीन, दो ड्रील मशीन, 400 सिरिंज, टूल बाक्स, इलेक्ट्रानिक उपकरण और आईईडी तैयार करने में उपयोग के लिए 200 प्रेशर कूकर शामिल हैं। एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ' ऐसा संदेह है कि इन विस्फोटकों का इस्तेमाल नक्सली राज्य में आसन्न चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों और चुनाव दल को निशाना बनाने के लिए कर सकते थे।Ó अधिकारी ने कहा कि संयुक्त बलों ने नक्सलियों के ठिकाने के पास तलाशी अभियान शुरू किया। झारखंड में 25 नवंबर से पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं और मतगणना 23 दिसंबर को होगी।

जौनपुर समाचार 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

No comments:

Post a Comment