विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 10 November 2014

जेसीआई के तीन दिवसीय मण्डल

अधिवेशन का हुआ समापन

 जौनपुर। जेसीआई के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय मण्डल अधिवेशन स्वर्णिम अनन्त का समापन हो गया जो मण्डल अध्यक्ष जेसी संतोष सिंह ने किया। कार्यक्रम में 3 दिनों तक चली प्रतियोगिता के लिये पुरस्कार वितरित किया गया तथा वर्षपर्यन्त मण्डल सदन के सदस्यों के प्रति आभार व सम्मान प्रतीक दिये गये। साथ ही वर्ष भर मण्डल 3 के सुचारू रूप से कार्यों में प्रतिभाग करने हेतु विभिन्न अध्यायों के सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रभावशाली वक्तव्य कला में जेसी मंजूषा जायसवाल रांची प्रथम व ऋचा गुप्ता जौनपुर द्वितीय रहीं तथा जेसीरेट में संगीता सेठ जौनपुर प्रथम व प्रीति गुप्ता जौनपुर द्वितीय रहीं। फोटो डिस्प्ले में रांची प्रथम व जौनपुर द्वितीय रहा व बैनर कम्पटीशन में शाहजहांपुर प्रथम व रांची द्वितीय रहा। अध्याय अध्यक्ष जेसी शशांक सिंह ‘रानू‘ ने विशेष सहयोग हेतु राममोहन अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, रूपेश जायसवाल, संजीव पोद्दार, एके पप्पू, संजीव अग्रवाल व अरूण अग्रवाल को सम्मानित किया। साथ ही चुनाव अधिकारी रश्मि जैन को विशेष सम्मान देते हुये कहा कि जेसीआई जौनपुर के स्वर्णिम वर्ष को अतिस्वर्णिम बनाने में मण्डल अधिवेशन का विशेष स्थान है। अन्त में चुनाव अधिकारी ने मण्डल उपाध्यक्ष के लिये नितिक कौशिक पिलीभीत, दीपक जायसवाल शाहगंज, राखी जैन रांची उड़ान व जेड पी के लिये राधेरमण जायसवाल को शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, मोती लाल यादव, डा. संजय पाण्डेय, रत्नेश सिंह, नीरज उपाध्याय, विनय बरौतिया, मनोज मिश्रा, विनोद अग्रहरि, मनोज मिश्रा, निखिलेश सिंह, प्रदीप सेठ, अविनाश गोयल, नीरज श्रीवास्तव, राकेश जायसवाल, संतोष अग्रहरि, अतुल गुप्ता, अजय गुप्ता, डा. विकास रस्तोगी, ऋचा गुप्ता, संगीता सेठ, मेघना रस्तोगी, नीतु गुप्ता, अलका उपाध्याय, प्रीति गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

No comments:

Post a Comment