विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday 7 November 2014

नाबालिग दौड़ा रहे बाइक, 

बाजारों में घुस रहे भारी वाहन

यातायात माह में ट्रैफिक सिस्टम का चीरहरण



जौनपुर। यातायात माह में शहर की यातायात व्यवस्था का चीरहरण हो रहा है। जगह-जगह यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ती दिख रही हैं। शहर से लेकर कस्बों के प्रमुख चौराहों का बुरा हाल है। बाजारों से लेकर विभिन्न चौराहों और तिराहों पर वाहन चालकों की मनमानी लगातार हावी है। यातायात पुलिस की कार्रवाई भी सिर्फ चालान काटने तक सीमित रह गई है। चौराहों पर लगाए गए यातायात माह के बोर्ड भी सिर्फ शोपीस बन गए हैं। नवबंर माह की शुरुआत के साथ प्रशासन यातायात माह मना रहा है, लेकिन इस माह के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए अभी तक कोई सार्थक प्रयास नहीं किए गए हैं। जनता को इस माह की कोई जानकारी किसी माध्यम से दी जा रही है। ऐसे में खुलेआम यातायात के कानून-नियमों की मखौल उड़ रहा है। शहर के स्टेशन रोड, सुतहट्टïी, कोतवाली, नवाब युसुफ रोड, चहारसू, ओलन्दगंज, पालिटेक्रिक चौराहा आदि कई चौराहे भी डग्गेमार वाहनों के आवागमन से काफी छोटे पड़ गए हैं। शहर के बाजारों का भी यही हाल है। दिनभर बाजारों में भारी प्रवेश वाहनों का आवागमन हो रहा है। इनके प्रवेश को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। इसी तरह बाइक सवार भी लगातार प्रशासन को खुली चुनौती देने में लगे हुए हैं। बाइक पर दो लोगों के स्थान पर चार से छह लोग सफर कर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। नाबालिग भी खूब बाइकों को दौड़ा रहे हैं। दिनभर ओवरलोड वाहन गुजरते रहते हैं, बसों पर लटककर यात्री सफर करते दिखाई देते हैं, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। इसके अलावा स्कूली बच्चों को भी डग्गेमार वाहनों मेें सफर तय कराया जा रहा है। लेकिन प्रशासन को इसकी कोई फिक्र नहीं है।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

No comments:

Post a Comment