विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 4 December 2014

रिश्ता करने आये ठगो ने समेटा लाखों का माल 

नशीला प्रसाद खिलाकर पूरे परिवार को बनाया शिकार


जलालपुर। स्थानीय थाना अन्र्तगत जहरइला खुर्द गांव में बुधवार की रात रिस्ते के लिये आये लोगों ने धोखे से नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट की।  नशीले पदार्थ के प्रभाव से पूरा परिवार बेसुध हो गया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अमरनाथ पुत्र सूरजू को पिछले दिनों अकबरपुर यात्रा के दौरान कुछ सहयात्री मिले जिन्होंने चर्चा के दौरान स्वजातिय बताते हुए शादी विवाह की चर्चा छेड़ दी और  अमरनाथ से उसका पता हासिल कर  लिया। वही लोग बुधवार की शाम शादी विवाह के लिये रिस्ता लेकर जब अमर बहादुर के दरवाजे पर पहुंचे तो उसने आगन्तुकों का स्वागत सत्कार किया। राात्रि भोजन के पश्चात रिस्ता तय मानते हुए दोनों व्यक्तियों ने घर पर हनुमान जी की पूजा की और साथ लाये लड्ïडूओं का प्रसाद पूरे परिवार को खिला दिया। प्रसाद  खाने के बाद जब सारा परिवार सोने चला गया तो दोनों ने घर के अंदर रखे बक् शे का ताला तोड़कर नगद ,जेवरात, मोबाइल, सायकिल और जो कुछ भी समेट सके लेकर रफुक्कर हो गये। प्रात: काल परिजनों के न जगने के कारण और अमरनाथ की सबसे छोटी पुत्री के विलाप को सुनकर पड़ोसी जब अमरनाथ के घर गये तो वहां का नजारा देखकर चकित रह गये। पूरा परिवार एक तरफ से बेसुध पड़ा था। स्थिति की गंभीर तो समझते हुए पड़ोसियों ने समाजवादी एम्बुलेंंस बुलवाकर सभी बेहोश लोगो को जिला चिकित्सालय भेजवाया। नशीला पदार्थ मिला कथित प्रसाद खाने से अमरबहादुर की मां अशर्फी देवी 65 साल पत्नी आशा 33 साल, पुत्र शनि 12 साल और पुत्री सोना 18 साल इन ठगो का शिकार बने। जिला चिकित्सालय में बेसुध पीडि़ता का इलाज चल रहा है। होश में आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। इस संबंध में स्थानीय पुलिस में लिखित शिकायत की गयी है। पुलिस गृह स्वामी अमरबहादुर के स्वस्थ्य होने की प्रतीक्षा कर रही है। पुलिस का कहना है कि वह तथ्यों को इकट्ïठा कर रही है और जल्द मामले की तह तक जायेगी।
 
 
 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा



No comments:

Post a Comment